Abhay Pratap Singh | October 29, 2025 | 10:25 AM IST | 1 min read
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 मॉप-अप राउंड में आवंटित संस्थानों में 30 अक्टूबर से दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।

नई दिल्ली: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (DME), मध्य प्रदेश द्वारा 29 अक्टूबर को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 मॉप-अप राउंड सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार डीएमई की वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर एमपी नीट यूजी मॉप-अप सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जांच सकेंगे।
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, एमपी नीट यूजी 2025 मॉप-अप राउंड के परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवंटित मेडिकल या डेंटल कॉलेज में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच शाम 6:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 मॉप-अप राउंड सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एमपी नीट मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 25 से 27 अक्टूबर, 2025 तक रात 11:59 बजे तक आयोजित की गई थी।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
निम्नलिखित चरणों का पालन करके एमपी नीट मॉपअप राउंड सीट अलॉटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं: