CG NEET UG Counselling 2025: बीपीटी कोर्स के लिए राउंड 2 के आवेदन आज से cgdme.in पर शुरू, सीट मैट्रिक्स जारी

Santosh Kumar | October 28, 2025 | 03:53 PM IST | 1 min read

जिन छात्रों को राउंड 1 में प्रवेश नहीं मिला था, वे अब राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण करना होगा।

सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 सीट मैट्रिक्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 सीट मैट्रिक्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा आयुक्तालय (सीजी डीएमई) ने आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in या cgdme.admissions.nic.in पर बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) पाठ्यक्रम के लिए राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीजी डीएमई ने आधिकारिक पोर्टल पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इसके अतिरिक्त, सीजी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 सीट मैट्रिक्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

जिन छात्रों को राउंड 1 में प्रवेश नहीं मिला था, वे अब राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण करना होगा। आवेदन करने से पहले, आवेदकों को प्रवेश नियमों को अवश्य पढ़ें।

CG NEET Counselling 2025: चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया शुरू

ऑनलाइन आवेदन आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक है। इसके बाद विकल्प भरने और लॉक करने की अवधि 28 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से 1 नवंबर, रात 11:59 बजे तक है।

प्रथम चरण के आवंटन के माध्यम से प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को पोर्टल पर लॉगइन कर प्रवेश के लिए अपनी सहमति देनी होगी, संस्थान का चयन करने के बाद ही उन्हें द्वितीय चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।

Also readAyush PG Counselling 2025: आयुष पीजी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन, 3 नवंबर तक पंजीकरण

CG NEET UG Counselling 2025: आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा

जो अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं करेंगे, उन्हें अगले चरण की काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा नए और पहले से पंजीकृत दोनों उम्मीदवारों के लिए अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगी।

हालांकि, आवेदन में दर्ज की गई जानकारी, जैसे परीक्षा परिणाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, इसलिए इन्हें सही-सही भरना ज़रूरी है। किसी भी गलत जानकारी या त्रुटि की जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications