JEE Main 2025: जेईई मेन पेपर 2 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि कल; ऑब्जेक्शन लिंक और फीस जानें
जेईई मेन पेपर 2 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 15, 2025 | 03:52 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से कल यानी 16 मई को सत्र-2 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2025 (JEE Main 2025) पेपर 2 आंसर की आपत्ति विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन पेपर 2 प्रोविजनल आंसर की पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
जेईई मेन पेपर 2 आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को गैर-वापसी योग्य प्रति प्रश्न 200 रुपए आपत्ति शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
जेईई मेन आंसर की आब्जेक्शन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से 16 मई 2025 तक (रात 11:50 बजे तक) किया जा सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क की रसीद के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। 16 मई 2025 (रात 11:50 बजे) के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी।
परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से सेशन 2 पेपर 2 के लिए जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 14 मई को ऑनलाइन जारी की गई थी। एनटीए ने आधिकारिक सूचना में कहा कि किसी भी उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, “पेपर 2ए (बीआर्क) और 2बी (बीप्लानिंग) (अप्रैल 2025) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी, रिकॉर्ड किए गए उत्तरों, प्रश्न पत्रों के साथ https://jeemain.nta.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है। समय-सीमा के भीतर प्रति प्रश्न 200 गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन चुनौती उठा सकते हैं।”
आगे कहा गया कि, “यदि चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा। संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा।” जेईई (मेन) - 2025 से संबंधित की सहायता के लिए 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
JEE Main Provisional Answer Key 2025: कैसे आपत्तियां उठाएं?
जेईई मेन आंसर की पर उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:
- एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
- लेटेस्ट सेक्शन में ‘आंसर की चैलेंज जेईई मेन पेपर 2’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें और चुनौती वाले प्रश्न का चयन करें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
- आपत्तियां उठाएं, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]AEEE 2025 Result: अमृता विश्व विद्यापीठम ने एईईई रिजल्ट aeee.amrita.edu पर किया जारी, सीएसएपी काउंसलिंग शुरू
अमृता विश्व विद्यापीठम बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए 70% सीटें एईईई स्कोर के माध्यम से तथा शेष 30% प्रतिशत सीटें जेईई मेन स्कोर के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को आवंटित करेगा।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें