JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा कल से होगी शुरू, गाइडलाइंस, एडमिट कार्ड, ड्रेस कोड, मार्किंग स्कीम जानें
एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी है। जेईई मेन 2025 परीक्षा सिटी स्लिप बीआर्क, बीप्लान और बीटेक उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवार की परीक्षा तिथि और परीक्षा शहर के विवरण की जानकारी शामिल है।
Saurabh Pandey | January 21, 2025 | 11:31 AM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा कल यानी 22 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली है। इस वर्ष लगभग 13.8 लाख छात्रों ने जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। जेईई मेन 2025 परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
जेईई मेन 2025 पेपर 1 (बीई/बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। वहीं पेपर 2ए (बी.आर्क), पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) 30 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
संशोधित जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, दोनों पेपरों के सेक्शन बी में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। जेईई मेन्स में दो पेपर शामिल हैं - बीई और बीटेक कार्यक्रमों के लिए पेपर 1 और बीआर्क और बीप्लानिंग कार्यक्रमों के लिए पेपर 2। जेईई मेन 2025 पेपर 1 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर कुल 300 अंकों के 75 प्रश्न होंगे।
JEE Main 2025: पुरुष उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
- बकल या सजावट जैसे धातु वाले हिस्सों वाले कपड़ों से बचें।
- टोपी, मफलर या सिर ढकने वाला कोई भी सामान न पहनें।
- आराम के लिए हल्के और सांस लेने योग्य कपड़े चुनें।
- चेन, कंगन और अंगूठियों सहित आभूषणों की अनुमति नहीं है।
- मोटे तलवों वाले जूतों से बचें; साधारण सैंडल या चप्पल की सिफारिश की जाती है।
JEE Main 2025: महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
- स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
- आभूषण या धातु की वस्तुएं जैसे अंगूठियां, झुमके या कंगन पहनकर परीक्षा केंद्र पर न जाएं।
- मौसम के अनुकूल साधारण, आरामदायक कपड़े पहनें।
- भारी सामान या चश्मे की अनुमति नहीं है।
JEE Main 2025: मार्किंग स्कीम
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि किसी भी गलत विकल्प के लिए (-1) नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अनुत्तरित/समीक्षा के लिए चिन्हित किए जाने पर कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो चार अंक (+4) केवल उन लोगों को दिए जाएंगे, जिन्होंने सही विकल्पों में से किसी एक को चिह्नित किया है। यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी लोगों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे।
JEE Main 2025: परीक्षा गाइडलाइंस
- जेईई मेन सेशन 1 के लिए परीक्षा हॉल खुलने के बाद उम्मीदवारों को अपनी सीट पर बैठना होगा।
- उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी देरी के लिए एनटीए जिम्मेदार नहीं होगा।
- उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए ऑन-डिमांड, एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड/प्रिंट किया हुआ प्रवेश पत्र दिखाना होगा।
- ड्यूटी पर तैनात परीक्षा केंद्र के कर्मचारी उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए अधिकृत हैं।
- प्रत्येक अभ्यर्थी को रोल नंबर के साथ एक सीट आवंटित की जाएगी।
- परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीटों पर ही बैठना चाहिए।
- यदि कोई उम्मीदवार अपनी सीट बदलता है और आवंटित सीट पर नहीं बैठता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
- अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र प्रवेश पत्र में दर्शाए गए अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विषय के अनुसार है।
- यदि प्रश्न पत्र का विषय उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से भिन्न है, तो इसे संबंधित पर्यवेक्षक से संपर्क करें।
JEE Main 2025 Admit Card: एडमिट कार्ड जारी
एनटीए ने 22, 23 और 24 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होनी है उनके एडमिट कार्ड भी उचित समय पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड करते समय प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड और बारकोड उपलब्ध हो।
सभी उम्मीदवारों को पहचान के प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो आईडी और एडमिट कार्ड में उल्लिखित फोटो पहचान पत्र लाना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्न पत्र में उल्लिखित विषय-विशिष्ट निर्देशों और अन्य निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें।
JEE Main 2025: हेलपलाइन नंबर
यदि किसी उम्मीदवार को जेईई (मुख्य) 2025 सत्र 1 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.nic.in पर ई-मेल कर सकता है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 समाप्त; कब आएगा रिजल्ट? जानें क्वालिफाइंग कटऑफ, मार्क्स बनाम पर्सेंटाइल
- Top IITs in India 2025: भारत के टॉप 5 आईआईटी संस्थान कौन से हैं? रैंक, फीस, एलिजिबिलिटी जानें
- GATE 2025: आईआईटी, एनआईटी में एमटेक एडमिशन के लिए गेट क्वालीफाइंग अंक, पिछले वर्ष का कैटेगरीवाइज कटऑफ जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी राउरकेला के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें पात्रता, कटऑफ रैंक, औसत पैकेज
- Top NIT Colleges in India 2025: भारत के टॉप 5 एनआईटी संस्थान कौन से हैं? रैंक, फीस, एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जमशेदपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी हमीरपुर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एलिजिबिलिटी, कैटेगरीवाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सिलचर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, कैटेगरी वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: एमएनआईटी जयपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, कटऑफ जानें