HPBOSE Exams 2025: एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन फीस

Santosh Kumar | June 10, 2025 | 05:44 PM IST | 1 min read

एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं 2025 पूरक (कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट) परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून है।

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा 4 से 29 मार्च तक आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा 4 से 29 मार्च तक आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज यानी 10 जून 2025 से सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। नियमित छात्र अब अपने स्कूलों के माध्यम से सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अधिसूचना जारी की है। इसमें बोर्ड ने आवेदन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानकारी साझा की है।

एचपीबीओएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2025 पूरक (कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट) परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून है, जबकि विलंब शुल्क के साथ छात्र 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, छात्र एक अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा धारकों सहित), केवल अंग्रेजी और प्रदर्शन सुधार आवेदन पत्र के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने अधिसूचना में परीक्षा शुल्क का विवरण जारी किया है।

HPBOSE Exams 2025: एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं पास प्रतिशत

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 से 22 मार्च तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 4 से 29 मार्च तक आयोजित की गई। वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 83.16% छात्र उत्तीर्ण हुए और कक्षा 10वीं में कुल 79.8% छात्र उत्तीर्ण हुए।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी एचपीबीओएसई जुलाई 2025 में एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा आयोजित कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक (कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट) परीक्षाओं की तारीख की घोषणा नहीं की है।

Also read‘Ek Ped Maa Ke Naam 2.0' पहल के तहत दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सरकारी स्कूल में लगाया सिंदूर का पौधा

HP Board Compartment Exam 2025: आवेदन शुल्क

एचपी बोर्ड 10वीं-12वीं पूरक (कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट) परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

कक्षा

विषय

आवेदन शुल्क

मैट्रिक, प्लस टू

कम्पार्टमेंट और अंग्रेजी

700 रुपये

मैट्रिक, प्लस टू

एक अतिरिक्त विषय

700 रुपये

प्लस दो

डिप्लोमा धारक पुनः उपस्थित होंगे

700 रुपये

मैट्रिक

एक या अधिक विषयों के लिए प्रदर्शन सुधार

950 रुपये

प्लस टू

एक या अधिक विषयों के लिए प्रदर्शन सुधार

1,150 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications