JEE Main 2025: एमएनआईटी जयपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

एमएनआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को जेईई मेन में 85 से 95 प्रतिशत के बीच पर्सेंटाइल की आवश्यकता होती है।

मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर को  2002 में एनआईटी का दर्जा दिया गया। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर को 2002 में एनआईटी का दर्जा दिया गया। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 20, 2025 | 04:12 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (MNIT Jaipur) में बीटेक कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना अनिवार्य है। एमएनआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास वैध जेईई मेन स्कोर होना चाहिए। साथ ही, कैंडिडेट न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम में पास हो। जेईई मुख्य परीक्षा प्रत्येक वर्ष एनटीए द्वारा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है।

एमएनआईटी जयपुर में बीटेक की सीएसई ब्रांच में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा में 360 में से 202+ अंकों की आवश्यकता होगी। जेईई मेन 2025 में 4774 रैंक (अपेक्षित) हासिल करने वाले उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बीटेक कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं। एमएनआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को जेईई मेन में 85 से 95 प्रतिशत के बीच पर्सेंटाइल की आवश्यकता होती है। जेईई मेन के माध्यम से एमएनआईटी जयपुर में प्रवेश के लिए कटऑफ कोर्स और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है।

MNIT Jaipur : एमएनआईटी जयपुर

एनआईटी जयपुर और अन्य सभी एनआईटी संस्थानों में बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए जोसा (JoSSA/ ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी) द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। जेईई मेन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं। 2024 में एमएनआईटी जयपुर में सिविल इंजीनियरिंग प्रोग्राम में बी.टेक के लिए, राउंड 1 में समापन रैंक 28,635 थी, जबकि अंतिम राउंड में समापन रैंक बढ़कर 32,608 हो गई।

मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर के लिए जेईई मेन कटऑफ जेईई उम्मीदवारों के लिए कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अनिवार्य न्यूनतम रैंक होगी। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ने की उम्मीद है। एमएनआईटी जयपुर को एमएचआरडी, एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है और एनएएसी द्वारा प्रमाणित किया गया है। 2002 में, एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) का दर्जा दिया गया।

Also readJEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

MNIT Jaipur B.E /B.Tech Courses: एमएनआईटी जयपुर बीटेक कोर्स और सीट

एमएनआईटी जयपुर में बीई/बीटेक प्रोग्राम में निम्नलिखित ब्रांच में छात्र दाखिला ले सकते हैं:

  1. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग / 117 सीटें
  2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग /117 सीटें
  3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ 117 सीटें
  4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ 116 सीटें
  5. केमिकल इंजीनियरिंग/ 115 सीटें
  6. सिविल इंजीनियरिंग/ 115 सीटें
  7. मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग/ 74 सीटें
  8. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा इंजीनियरिंग/ 40 सीटें

JEE Main Marks for MNIT Jaipur Admission: एमएनआईटी जयपुर जेईई मेन अंक

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एमएनआईटी जयपुर एडमिशन के लिए जेईई मेन अंकों की जांच कर सकते हैं:

कोर्स का नामकोटासीट का प्रकारराउंड-1, क्लोजिंग रैंकअंक
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंगएचएसओपन4774202+
सिविल इंजीनियरिंगएचएसएचएस27906142+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगएचएसओपन13684172+
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंगएचएसओपन9910184+
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा इंजीनियरिंगएचएसओपन5990200+
मैकेनिकल इंजीनियरिंगएचएसओपन19469155+

Also readJEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए अच्छी रैंक क्या है? एनालिसिस और टिप्स जानें

MNIT Jaipur: फीस और प्लेसमेंट

मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीई/बी.टेक की फीस छात्रों द्वारा चुने गए विशेषज्ञता के आधार पर निर्धारित की जाती है। एमएनआईटी जयपुर - मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीई/बी.टेक के लिए कुल ट्यूशन फीस 5,00,000 रुपये है। एमएनआईटी जयपुर - मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीई/बी.टेक की फीस संरचना में ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, सावधानी जमा आदि शामिल हैं। एमएनआईटी जयपुर में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को ट्यूशन फीस के अलावा, 2.71 लाख रुपये छात्रावास शुल्क, वन टाइम पेमेंट 16,600 रुपये और अन्य शुल्क 1.59 लाख रुपये का भुगतान करना होगा।

MNIT जयपुर प्लेसमेंट 2023-24 प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, कुल 540 यूजी छात्रों को प्लेसमेंट मिला। यूजी छात्रों को दिया जाने वाला उच्चतम पैकेज 64 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा। इसके अलावा, यूजी छात्रों का औसत पैकेज 11.06 LPA रहा। MNIT जयपुर प्लेसमेंट 2024 के दौरान यूजी और पीजी छात्रों को दिया जाने वाला औसत पैकेज क्रमशः INR 8 LPA और INR 9.25 LPA था । यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 2024 का उच्चतम पैकेज 2023 के समान ही था, जबकि पीजी पाठ्यक्रमों के औसत पैकेज में लगभग 2% की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

MNIT Jaipur JEE Main Cutoff 2025: एमएनआईटी जयपुर जेईई मेन कटऑफ 2025

एमएनआईटी जयपुर JEE Main कटऑफ 2025 श्रेणी-वार जारी होगी और इसमें ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक शामिल होंगे। अधिकारियों द्वारा जारी की गई क्लोजिंग रैंक से अधिक रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को MNIT जयपुर में प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में सामान्य वर्ग के लिए उपिछले वर्ष की कटऑफ देख सकते हैं:

कोर्स का नामकोटाराउंड 1 क्लोजिंग रैंकअंक
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)एचएस1978221+
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)ओएस745246+
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)एचएस5990193+
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)ओएस5202193+
केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)एचएस24917144+
केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)ओएस22859146+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)एचएस27906140+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)ओएस28635138+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)एचएस4774197+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)ओएस4396204+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)एचएस13684167+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)ओएस12231171+
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)एचएस9910185+
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (4 वर्ष, प्रौद्योगिकी स्नातक)ओएस8075187+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)एचएस19469156+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)ओएस18053154+
मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंगएचएस33918129+
मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंगओएस33889127+

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications