RAS Mains Admit Card 2024: आरएएस मेंस एडमिट कार्ड डेट परीक्षा स्थगन की मांग के बीच जारी, 17-18 जून को एग्जाम

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आरएएस 2024 मेन्स हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएएस 2024 मेन्स हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी होगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | June 10, 2025 | 06:41 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2024 को स्थगित करने की मांगों के बीच एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। आरएएस 2024 मेन्स एडमिट कार्ड 14 जून, 2025 को जारी किया जाएगा। आरपीएससी आरएएस 2024 मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

आरपीएससी आरएएस मेंस 2024 परीक्षा 17 और 18 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा जांच और पहचान से भी गुजरना होगा।

RAS Mains Admit Card 2024: परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड (कलर प्रिंट), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। यदि फोटो पहचान पत्र पुराना या धुंधला है तो नया पहचान पत्र लेकर आएं।

फोटो पहचान पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि के माध्यम से वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल पर जाकर समय से पूर्व अपना आरएएस मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर लें।

Also readRajasthan News: आरएएस मेंस स्थगन की मांग को लेकर भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी, जानें उम्मीदवारों मुख्य 4 मांगें

RPSC RAS Admit Card 2024: परीक्षा स्थगित करने की मांग

अभ्यर्थी परीक्षा के मामले में किसी दलाल, बिचौलिए, बदमाश या अपराधी के बहकावे में न आएं। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी तत्काल आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर सूचना दें, ताकि जांच कराई जा सके।

जारी अधिसूचना के अनुसार, यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसे 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के बीच अभ्यर्थी आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर परीक्षा तिथि स्थगित करने की मांग की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications