Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को कथित तौर पर रिश्वत देने का प्रयास, लिफाफे में मिले 5,000 रुपये

Press Trust of India | June 9, 2025 | 04:32 PM IST | 1 min read

मदन दिलावर ने कहा कि राजनीतिक जीवन में यह पहली बार है कि किसी ने सोचा है कि वे (शिक्षा मंत्री) सरकारी काम के लिए पैसे लेंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना को 'दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण क्षण' बताया। (इमेज-एक्स/@madandilawar)
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना को 'दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण क्षण' बताया। (इमेज-एक्स/@madandilawar)

जयपुर: जयपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने जन सुनवाई कर रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को कथित तौर पर रिश्वत देने का प्रयास किया। मंत्री अपने निवास पर जनसुनवाई कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव ने पाठ्यक्रम समिति में शामिल करने के लिए लिखित अर्जी और मिठाई का डिब्बा लेकर आया था। साथ में एक लिफाफा था जिसमें 5,000 रुपये की नकदी थी।

अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई कर रहे दिलावर ने कहा, "मैंने लिफाफा यह मानकर ले लिया कि इसमें सिफारिशी पत्र होगा जैसा कि ऐसी बैठकों में आम बात है।" बाद में, एक कर्मचारी ने देखा कि लिफाफे में नकदी थी।

आरएससीईआरटी में पद पाने का इरादा

मंत्री ने कहा, "लिफाफा खोलने पर 5,000 रुपए मिले। मैंने व्यक्ति को रुकने के लिए कहा और पुलिस को सूचित किया।" पुलिस वैष्णव से पूछताछ की है जो बांसवाड़ा जिले के घाटोल ब्लॉक के सरकारी स्कूल में तृतीय श्रेणी का शिक्षक है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक चंद्रकांत वैष्णव कथित तौर पर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (आरएससीईआरटी) से जुड़ी पाठ्यक्रम समिति में पद हासिल करने के इरादे से जयपुर आया था।

Also readRajasthan PTET Admit Card 2025: राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड ptetvmoukota2025.in पर जारी, 15 जून को परीक्षा

शिक्षा मंत्री ने घटना को दुखद बताया

इस घटना को 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण क्षण' बताते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उनके 35-36 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका है जब किसी ने यह सोचा हो कि वह (शिक्षा मंत्री) सरकारी काम के लिए पैसे लेंगे।

उन्होंने कहा, 'यह देखकर दुख होता है कि लोग सोचते हैं कि शिक्षा मंत्री काम करवाने के लिए पैसे लेंगे।' शिक्षक ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि वह छात्र जीवन से ही एबीवीपी और संघ की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications