Trusted Source Image

CGBSE Exams 2025: सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं की द्वितीय परीक्षा की डेटशीट जारी, cgbse.nic.in पर देखें शेड्यूल

Santosh Kumar | June 10, 2025 | 07:45 PM IST | 2 mins read

सीजीबीएसई जुलाई 2025 के महीने में की परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।

सीजी बोर्ड 2025 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीजी बोर्ड 2025 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) ने वर्ष 2025 के लिए द्वितीय परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो नियमित वार्षिक बोर्ड परीक्षा के दौरान एक या दो विषय में पास नहीं हो पाए। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर कक्षा 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी की है। सीजी बोर्ड 2025 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

सीजीबीएसई जुलाई 2025 के महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। छात्रों को सुबह 9 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।

CGBSE Exams 2025: सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं पास प्रतिशत

इसके बाद सुबह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरित की जाएगी, जिसके बाद 9:10 बजे छात्रों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। उत्तर लेखन कार्य सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा। छात्र विस्तृत समय सारिणी देख सकते हैं।

इस साल सीजी बोर्ड 2025 परीक्षा के लिए कुल 815,364 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 475,648 छात्र परीक्षा में सफल हुए। कक्षा 10 में उत्तीर्ण प्रतिशत 75.61% रहा, जबकि कक्षा 12 में 82.72% छात्र उत्तीर्ण हुए।

Also readCGBSE 10th Result 2025: छत्तीसगढ़ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इशिका ने कैंसर को पछाड़कर टॉप रैंक हासिल किया

CGBSE 12th Exams 2025: सीजी बोर्ड 12वीं की डेटशीट

सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की द्वितीय परीक्षा की डेटशीट नीचे तालिका में दी गई है-

डेट

विषय एवं कोड

08.07.2025

हिन्दी (010 / 810)

10.07.2025

अंग्रेजी (020 / 820)

11.07.2025

संस्कृत (030 / 830)

12.07.2025

इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410),ड्राईग एंड पेंटिंग (510), फूड एण्ड न्यूट्रीशन (610)

14.07.2025

मराठी (031/831),उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835), गुजराती (036/836), तेलगू (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842)

15.07.2025

भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201)

16.07.2025

समाज शास्त्र (104)

17.07.2025

राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301), फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420 ),वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520), फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड (620),

18.07.2025

मनोविज्ञान (105)

19.07.2025

रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोबाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954),एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (BFSI) (958), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960)

21.07.2025

गणित (204/804), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य )(151),भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टायपिंग (164), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332)

22.07.2025

जीव विज्ञान (203/803) अर्थशास्त्र (303) पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (631)

CGBSE 10th Exams 2025: सीजी बोर्ड 10वीं की डेटशीट

सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं की द्वितीय परीक्षा की डेटशीट नीचे तालिका में दी गई है-

तारीख

विषय एवं कोड

09.07.2025

गणित (100)

11.07.2025

प्रथम भाषा – हिन्दी (070)

14.07.2025

द्वितीय भाषा – अंग्रेज़ी (080)

15.07.2025

व्यवसायिक पाठ्यक्रम –

ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902),

ऑटोमोबाइल–सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904),

एग्रीकल्चर (905), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906),

टेली कम्युनिकेशन (907), बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इंश्योरेंस [BFSI] (908),

ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910)

16.07.2025

विज्ञान (200)

18.07.2025

सामाजिक विज्ञान (300)

19.07.2025

तृतीय भाषा –

संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074),

बांग्ला (075), गुजराती (076), तेलुगु (077), तमिल (078),

मलयालम (079), कन्नड़ (081), उड़िया (082)

21.07.2025

केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161)

केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एण्ड पेंटिंग (162)

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications