JEE Main 2025: एनआईटी जमशेदपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

एनआईटी जमशेदपुर में जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों को बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

जेईई मेन कटऑफ 2025 परीक्षा परिणाम के साथ जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
जेईई मेन कटऑफ 2025 परीक्षा परिणाम के साथ जारी किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 27, 2025 | 03:47 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर (NIT Jamshedpur) में संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य (JEE Main) अंकों के आधार पर बीटेक प्रोग्राम में पात्र छात्रों को दाखिला दिया जाता है। जेईई मेन एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। जेईई मेन स्कोर के माध्यम से उम्मीदवार एनआईटी सहित देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा, जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में उपस्थित होने का भी मौका मिलता है।

जेईई मेन 2025 में 49,000 से कम रैंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। उम्मीदवारों को जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम में 120 से 230 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। बीटेक और बीआर्क सहित विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ रैंक आवेदकों की संख्या, पाठ्यक्रम की मांग और श्रेणी (जैसे ओपन, ओबीसी, एससी, एसटी) जैसे कारकों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

एनआईटी जमशेदपुर 2025 के लिए जेईई मेन कट-ऑफ अभी जारी नहीं किया गया है। पिछले कट-ऑफ के रुझानों की जांच करके छात्र एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवश्यक अपेक्षित अंक और कटऑफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एनआईटी जमशेदपुर बीटेक और बीटेक (ऑनर्स), एमटेक, एमएससी और पीएचडी सहित कई अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। जोसा (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) एनआईटी जमशेदपुर में उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए कट-ऑफ जारी करता है।

एनआईटी जमशेदपुर के लिए जेईई मेन कट-ऑफ 2025 निर्धारित करने वाले कारक -

बीटेक कोर्स में जेईई मेन और जेईई एडवांस रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाता है। एनटीए की ओर से देश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी , 2025 को जेईई मेन 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है। उम्मीदवार नीचे एनआईटी जमशेदपुर जेईई मेन कटऑफ 2025 निधारित करने वाले कारकों की जांच कर सकते हैं:

  • जेईई मेन 2025 में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या।
  • जेईई मेन परीक्षा का कठिनाई स्तर।
  • पिछले वर्षों में जेईई मेन कट-ऑफ के रुझान।
  • एनआईटी जमशेदपुर में उपलब्ध सीटों की संख्या।

Also readJEE Main 2025: एमएनआईटी जयपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

NIT Jamshedpur B.Tech Admission 2025: एलिजिबिलिटी

एनआईटी जमशेदपुर के बीटेक कार्यक्रम में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता को पूरा करना होगा:

  • उम्मीदवार 75% अंकों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए।
  • कक्षा 12 में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान प्रमुख विषयों के रूप में हो।
  • अथवा, अभ्यर्थियों के पास बीएससी डिग्री या डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • एनआईटी जमशेदपुर जेईई मेन कटऑफ हासिल करने वाले छात्रों को दाखिला मिलेगा।

National Institute of Technology Jamshedpur: एनआईटी जमशेदपुर स्नातक पाठ्यक्रम

एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक स्नातक में छात्र विभिन्न ब्रांचों में प्रवेश ले सकते हैं। ब्रांच के साथ सीटों की संख्या भी जांच कर सकते हैं:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / 116 सीटें
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / 114 सीटें
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / 116 सीटें
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग / 115 सीटें
  • सिविल इंजीनियरिंग / 99 सीटें
  • मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग ऑनर्स / 99 सीटें
  • प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ऑनर्स / 62 सीटें
  • कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग मैकेनिक्स / 30 सीटें

NIT Jamshedpur BTech Placements: एनआईटी जमशेदपुर बीटेक प्लेसमेंट

एनआईटी जमशेदपुर प्लेसमेंट 2024 रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं की गई है। पिछले वर्ष के रुझान के अनुसार, एनआईटी जमशेदपुर प्लेसमेंट 98.87% प्लेसमेंट के साथ समाप्त हुआ। एनआईटी जमशेदपुर प्लेसमेंट में 83 लाख रुपये प्रति वर्ष का उच्चतम पैकेज दर्ज किया गया, जबकि औसत पैकेज 15.98 लाख रुपये प्रति वर्ष था। संस्थान की सभी शाखाओं में से सीएसई का औसत पैकेज 26.63 लाख रुपये प्रति वर्ष के साथ सबसे अधिक था।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, शुल्क और कटऑफ जानें

NIT Jamshedpur BTech Fee Structure 2025: एनआईटी जमशेदपुर बीटेक फीस

एनआईटी जमशेदपुर बीई/बीटेक पूर्णकालिक प्रोग्राम 4 साल की अवधि के लिए प्रदान करता है। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में बीटेक के लिए शुल्क संरचना की जांच नीचे कर सकते हैं। हालांकि, कैटेगरी और पाठ्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों के लिए फीस अलग-अलग हो सकती है:

  • ट्यूशन फीस - पूरे चार वर्षों के लिए 5 लाख रुपये
  • छात्रावास फीस - पूरे चार वर्षों के लिए 1.28 लाख रुपये
  • टोटल फीस - पूरे चार वर्षों के लिए 6.28 लाख रुपये

NIT Jamshedpur JEE Main 2025: सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित अंक

जेईई मेन 2025 में एनआईटी जमशेदपुर के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कटऑफ अंकों की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

बीटेक प्रोग्रामक्लोजिंग रैंकअंक
सिविल इंजीनियरिंग
44878125+
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
12683195+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
23633150+
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग17899175+
कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
24765150+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
32142140+
मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
49946125+
प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
48530120+

NIT Jamshedpur JEE Main 2025: ओबीसी श्रेणी के लिए अपेक्षित अंक

जेईई मेन 2025 में एनआईटी जमशेदपुर के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कटऑफ अंकों की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

बीटेक प्रोग्रामक्लोजिंग रैंकअंक
सिविल इंजीनियरिंग
15169165+
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
4891200+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
6948195+
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग5980195+
कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
8502185+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
11368180+
मेटलर्जिकल और मैटेरियल इंजीनियरिंग
17197165+
प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
16355165+

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications