JEE Main 2025: एनआईटी हमीरपुर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एलिजिबिलिटी, कैटेगरीवाइज कटऑफ रैंक जानें

एनआईटी हमीरपुर के लिए जेईई मेन कटऑफ 2025 संस्थान में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम रैंक है। जिन अभ्यर्थियों की रैंक जेईई मेन की शुरुआती और अंतिम रैंक के बीच है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्राधिकरण जेईई मेन 2025 परीक्षा की रैंक के आधार पर एनआईटी हमीरपुर बीटेक कटऑफ तैयार करेगा।

एनआईटी हमीरपुर कट-ऑफ 2025 आवेदकों की संख्या, सीट उपलब्धता और जेईई मेन प्रदर्शन जैसे कारकों पर निर्भर करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईटी हमीरपुर कट-ऑफ 2025 आवेदकों की संख्या, सीट उपलब्धता और जेईई मेन प्रदर्शन जैसे कारकों पर निर्भर करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 21, 2025 | 06:45 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा कल यानी 22 जनवरी से शुरू हो रही है। एनटीए ने पहले तीन दिनों यानी 22, 23 और 24 जनवरी 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जबकि अंतिम तीन दिनों 28, 29 और 30 जनवरी के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

जेईई मेन परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले उम्मीदवारों के पास एनआईटी में प्रवेश लेने का मौका रहता है। एनआईटी में प्रवेश जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है। आइए आज जानते हैं एनआईटी हमीरपुर में एडमिशन के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए?

JEE Main 2025: एनआईटी हमीरपुर फीस स्ट्रक्चर

एनआईटी हमीरपुर से बीई, बीटेक करने के लिए छात्रों को 5 से 6.25 लाख रुपये की फीस जमा करना होगा, जबकि बी आर्क कार्यक्रम के लिए फीस 6.25 लाख रुपये होगी।

एनआईटी हमीरपुर के लिए जेईई मेन कटऑफ 2025 संस्थान में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम रैंक है। जिन अभ्यर्थियों की रैंक जेईई मेन की शुरुआती और अंतिम रैंक के बीच है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। प्राधिकरण जेईई मेन 2025 परीक्षा की रैंक के आधार पर एनआईटी हमीरपुर बीटेक कटऑफ तैयार करेगा। एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश जोसा काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा।

JEE Main 2025: क्लोजिंग रैंक, अपेक्षित मार्क्स (जनरल)

कोर्स का नाम
क्लोजिंग रैंक
अपेक्षित अंक
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
5219
215+
रासायनिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
97645
95+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
93979
102+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
28278
161+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
32279
149+
विद्युत इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
64725
110+
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
51355
120+
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
52872
120+
इंजीनियरिंग भौतिकी (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
98016
95+
सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
100857
79+
गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
36972
132+
यांत्रिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
72971
110+

JEE Main 2025: क्लोजिंग रैंक, अपेक्षित अंक (ओबीसी)

कोर्स का नाम
क्लोजिंग रैंक (रैंक)
अपेक्षित अंक
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
8109
215+
रासायनिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
98813
79+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
92846
120+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
19410
175+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री))
24565
149+
विद्युत इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
66129
110+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
49617
132+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
53867
110+
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
124747
79+
मटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
109007
79+
गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
34494
149+
मकैनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
88466
120+

Also read JEE Main 2025: एनआईटी सिलचर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, कैटेगरी वाइज कटऑफ रैंक

JEE Main 2025: क्लोजिंग रैंक, अपेक्षित अंक (एससी)

कोर्स का नाम
क्लोजिंग रैंक (रैंक)
अपेक्षित अंक (Marks)
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
564
252+
केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
10933
190+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
9520
175+
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
3299
215+
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
3478
202+
विद्युत इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
6692
202+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
4877
202+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
7116
190+
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
11880
190+
मटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
12062
161+
गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
3870
202+
मकैनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
8289
202+

JEE Main 2025: क्लोजिंग रैंक, अपेक्षित अंक (EWS)

कोर्स का नाम
क्लोजिंग रैंक
अपेक्षित अंक
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
2084
231+
रासायनिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
19788
149+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
21826
149+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
8148
190+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री))
10912
175+
विद्युत इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
14918
161+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
11134
175+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
13339
161+
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
17696
149+
मटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
22831
132+
गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
9810
175+
मकैनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
16082
161+

JEE Main 2025: क्लोजिंग रैंक, अपेक्षित अंक (एसटी)

कोर्स का नाम
क्लोजिंग रैंक
अपेक्षित अंक
आर्किटेक्चर (5 वर्ष, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
201
252+
रासायनिक इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
4132
202+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
3434
215+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
998
231+
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री))
1941
215+
विद्युत इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
2803
215+
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
1760
231+
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (ड्यूल डिग्री)
2591
215+
इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
2845
202+
मटेरियल्स साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
4064
202+
गणित और कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
1682
215+
मकैनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
3791
202-

JEE Main 2025: एनआईटी और आईआईटी में अंतर

आईआईटी - आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना होता है। जेईई एडवांस्ड में केवल वे छात्र ही बैठ सकते हैं जो जेईई मेन परीक्षा में हाई रैंक प्राप्त करते हैं।

एनआईटी - एनआईटी में प्रवेश जेईई मेन परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है। JEE Main में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के पास एनआईटी में जाने का मौका होता है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications