जेईई मेन 2025 जनवरी 23 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। एनटीए परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को विस्तृत एनालिसिस जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh | January 23, 2025 | 10:56 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2025 जनवरी 23 दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जेईई मेन्स 2025 शिफ्ट 2 पेपर 1 (बीई, बीटेक) के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया था। जो छात्र जेईई मेन 2025 के दूसरे दिन के लिए उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही मेमोरी-बेस्ड प्रश्नों के समाधान के साथ जेईई मेन्स 23 जनवरी के प्रश्न पत्र चेक कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य सत्र 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 जनवरी को पेपर 1 और 30 जनवरी को पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 बीई और बीटेक कार्यक्रमों के लिए गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों में छात्रों के नॉलेज टेस्ट के लिए होता है और पेपर 2 में बीआर्क और बीप्लानिंग कार्यक्रमों के लिए गणित, योग्यता और ड्राइंग या योजना-आधारित प्रश्न होते हैं।
Also readJEE Main 2025 Live: जेईई मेन जनवरी 24 शिफ्ट 1, 2 एग्जाम आज; गाइडलाइंस, ड्रेस कोड और एनालिसिस जानें
इंजीनयिरिंग प्रवेश प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सरकारी फोटो आईडी और आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध भरा हुआ स्व-घोषणा पत्र साथ लाना चाहिए। कैंडिडेट को पारदर्शी पानी की बोतल और पारदर्शी बॉल पेन भी ले जाने की अनुमति है।
नवीनतम JEE Main 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए हैं। उम्मीदवारों को अब सभी 5 प्रश्नों को हल करना होगा। इसके अलावा, जेईई मेन सेक्शन बी प्रश्नों के लिए -1 की नेगेटिव मार्किंग भी शुरू की है।
जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट दो परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जेईई एग्जाम ड्रेस कोड के अनुसार, उम्मीदवारों को जींस या कोई भी आरामदायक पोशाक पहनने की अनुमति है, जिसमें बड़े बटन या धातु की वस्तुएं न हों।
जेईई मेन 2025 सेशन 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक jeemain.nta.nic.in पर सक्रिय है। पेपर की कठिनाई, परीक्षा विश्लेषण, उत्तर कुंजी और अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवारों को Careers360 पर बने रहने की सलाह दी गई है।
एनटीए ने कहा है कि कई अभ्यर्थियों ने 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई व्यक्त की है। इसके चलते एनटीए ने इन तिथियों पर प्रयागराज के केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को नजदीकी शहर वाराणसी के केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया है।
भौतिकी अनुभाग को अधिकांश छात्रों ने आसान पाया। प्रश्नों का वितरण संतुलित था। यांत्रिकी, तरंगें और ऊष्मागतिकी जैसे मुख्य विषयों को कवर किया गया था, जबकि प्रकाशिकी और विद्युत चुंबकत्व से अधिक प्रश्न पूछे गए थे।
ये भी पढ़ें:- JEE Main 2025 Shift 2 Analysis: जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 2 का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम, जानें विषयवार विश्लेषण
एनटीए जेईई मेन्स 2025 में शामिल होने वाले छात्र विमल कुमार ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय करियर्स360 को बताया कि परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम था। उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान सबसे आसान था।
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एनटीए ने पहले ही जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप 2025 जारी कर दी है।
एनटीए ने कहा है कि कई अभ्यर्थियों ने 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई व्यक्त की है। इसके चलते एनटीए ने इन तिथियों पर प्रयागराज के केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को नजदीकी शहर वाराणसी के केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेईई मेन एडमिट कार्ड 28, 29 और 30 जनवरी की परीक्षा के लिए डाउनलोड कर सकते हैं-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सत्र 1 के एडमिट कार्ड 28, 29 और 30 तारीख की परीक्षा तिथि के लिए जारी कर दिए हैं।
जेईई परीक्षा देने वाले एक छात्र के अनुसार, "भौतिकी आसान थी और गणित मध्यम था। रसायन विज्ञान थोड़ा कठिन था।"
जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 2 की परीक्षा समाप्त हो गई है। एनटीए अगली जेईई मेन परीक्षा कल 24 जनवरी को आयोजित करेगा। एनटीए भी परीक्षा के लिए एनालिसिस जारी करेगा।
जेईई मेन 2025 23 जनवरी पेपर की पहला पाली में शामिल छात्रों ने बताया कि इस पाली में यांत्रिकी, तरंगें और थर्मोडायनामिक्स जैसे चैप्टर पर कम जोर दिया गया था। हालांकि, ऑप्टिक्स और इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म जैसे कक्षा 12 के विषयों से सवाल थे। मॉर्डन फिजिक्स के प्रश्न संख्या में मध्यम थे, जबकि प्रत्यावर्ती धारा (एसी), ईएमआई और चुंबकत्व जैसे चैप्टर से सवाल कम थे।
जेईई मेन 2025 23 जनवरी पेपर की पहला पाली में शामिल अधिकांश छात्रों द्वारा फिजिक्स सेक्शन को आसान से मध्यम माना गया। अधिकांश प्रश्न कक्षा 12 के विषयों से लिए गए थे, जबकि कक्षा 11 से अपेक्षाकृत कम थे।
जेईई मेन 2025 22 जनवरी शिफ्ट 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को पेपर कठिनाई स्तर में मध्यम लगा। गणित और फिजिक्स सेक्शन चैलेंजिंग था। जेईई मेन 2025 जनवरी 22 शिफ्ट 2 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों ने दावा किया कि गणित सेक्शन लंबा था।
छात्रों की प्रतिक्रियाओं के अनुसार, जेईई मेन 2025 23 जनवरी शिफ्ट 1 परीक्षा का स्तर कठिनाई से मध्यम था। केमिस्ट्री सेक्शन आसान था, जबकि गणित और फिजिक्स उम्मीदवारों के लिए ज्यादा चैलेंजिंग थी।
एनटीए ने इस वर्ष के लिए जेईई मेन परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया है। जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया है। उम्मीदवारों को अब 10 में से पांच चुनने के बजाय सभी पांच प्रश्नों को हल करना होगा।
जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 एडमिट कार्ड 28, 29 और 30 जनवरी की तिथि के लिए जल्द जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें - JEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
जेईई मेन 2025 23 जनवरी शिफ्ट 1 (jee.nta.nic) को उम्मीदवारों द्वारा मध्यम श्रेणी में रखा गया था। उम्मीदवारों के अनुसार, रसायन विज्ञान सबसे आसान था और गणित सबसे चुनौतीपूर्ण खंड था।
इसे भी पढ़ें - JEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, शुल्क और कटऑफ जानें
अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in पर अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करके जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें - JEE Preparation App: जेईई मेन और एडवांस्ड 2025 परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क ऐप कौन से हैं?
जेईई मेन 23 जनवरी, 2025 के शिफ्ट 1 के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी (JEE Mains 2025 Question Paper Shift 1) अब उपलब्ध हैं , जबकि शिफ्ट 2 के लिए उत्तर कुंजी शाम 6 बजे के बाद उपलब्ध होंगी ।
जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 2 के प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं। जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 2 दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें - JEE Advanced 2025: आईआईटी गांधीनगर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता, शुल्क और कटऑफ जानें
जेईई मेन जनवरी 23 शिफ्ट 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - JEE Main 2025: एमएनआईटी जयपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
एनटीए ने तकनीकी खराबी के चलते 22 जनवरी को कर्नाटक में 114 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा री-शेड्यूल किया है, अब यह परीक्षा 28/29 जनवरी 2025 को दोबारा आयोजित होगी।
इसे भी पढ़ें - JEE Main 2025 Analysis: जेईई मेन जनवरी 23 शिफ्ट 1 एनालिसिस; केमिस्ट्री आसान और गणित, फिजिक्स चुनौतीपूर्ण रही
जेईई मेन जनवरी 23 शिफ्ट 1 एनालिसिस (jee mains 2025 shift 1 paper) के अनुसार, 23 जनवरी की पहली पाली की परीक्षा कठिनाई स्तर में मध्यम थी।
जेईई मेन 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक मिलेगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन 2025 सत्र 1 जनवरी 23 पाली 1 परीक्षा संपन्न हो चुकी है। पहली पाली का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। जेईई मेन 2025 परीक्षा बीई और बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले, रफ वर्कशीट और एडमिट कार्ड दिए गए बॉक्स में डालना होगा। ऐसा न करने पर उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा।
जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 1 परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाएगी। अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करते हुए।
(इमेज - करियर्स360)
एनटीए 28, 29 और 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जल्द जारी करेगा। जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड डायरेक्ट लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव होगा।
एनआईटी सुरथकल में 2025 में बीटेक में प्रवेश जेईई मेन्स 2025 के अंकों के आधार पर होगा।
NTA अभ्यास ऐप JEE Mains मॉक टेस्ट 2025 फ्री में उपलब्ध कराता है। jee mains mock test free online 2025 अंग्रेजी और हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध हैं।
jee mains 23 जनवरी शिफ्ट 1 के लिए जेईई मेन्स 2025 प्रश्न पत्र अभी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि परीक्षा अभी शुरू हुई है। jee mains 2025 23 जनवरी का प्रश्न पत्र दोपहर 12 बजे के बाद उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें - JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 पेपर एनालिसिस जारी, सेक्शनवाइज कठिनाई स्तर जानें
जेईई अभ्यर्थी शम्भवी सक्सेना के पिता ने कहा कि वह पहली बार जेईई मेन्स 2025 दे रही है। उस पर कोई दबाव नहीं है।
(इमेज - करियर्स360)
एनटीए की ओर से 23 जनवरी शिफ्ट के लिए जेईई मेन परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू कर दी गई है। जेईई मेन्स 23 जनवरी शिफ्ट 1 2025 दोपहर 12 बजे समाप्त होगी।
जेईई मेन परीक्षा शिफ्ट 1 के लिए सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जेईई मेन परीक्षा सुबह 9 बजे से तीन घंटे के लिए आयोजित होगी।
(इमेज- करियर्स360)
(इमेज - करियर्स360)
जेईई मेन 23 जनवरी शिफ्ट 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर jee 2025 admit card डाउनलोड कर सकते हैं:
23 जनवरी की परीक्षा के लिए जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 नीचे दी गई छवि की तरह दिखाई देगा।
जेईई मेन शिफ्ट 1 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज बीई, बीटेक पेपर 1 के लिए जेईई मेन 23 जनवरी की शिफ्ट 1 और 2 की परीक्षा आयोजित करेगा।
एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की। यह परीक्षा भारत के 284 परीक्षा शहरों और विदेश के 15 शहरों में सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है।
Santosh Kumar