JEE Main 2025: एनआईटी पटना में प्रवेश के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
प्रत्येक वर्ष, विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए कट-ऑफ अंक आवेदकों की संख्या, सीट की उपलब्धता और जेईई मेन परीक्षा में उम्मीदवारों के समग्र प्रदर्शन जैसे कारकों के आधार पर बदलते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 6, 2025 | 03:49 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना (NIT Patna) में बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम - मेन (JEE-Main) में उपस्थित होना अनिवार्य है। जेईई मेन परीक्षा में सफल उम्मीदवार देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होते हैं। एनआईटी पटना जेईई मेन 2025 कट-ऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही एनआईटी पटना में प्रवेश दिया जाता है। एनआईटी पटना जेईई मेन कटऑफ पर्सेंटाइल ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में जारी किया जाएगा।
प्रत्येक एनआईटी के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ कोर्स और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी। जेईई मेन 2025 में बेहतर रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एनआईटी पटना में एडमिशन मिलने की अधिक संभावना होती है। एनआईटी पटना में बीटेक के लिए जेईई मेन 2025 कटऑफ, गृह राज्य और अन्य राज्यों दोनों के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा का कठिनाई स्तर, आवेदकों की संख्या और पिछले वर्ष के कटऑफ के रुझान आदि जैसे कारकों पर आधारित होगी।
एनआईटी पटना बीटेक 2025 एलिजिबिलिटी -
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना बीटेक स्नातक स्तर पर 4 वर्षीय पूर्णकालिक यूजी कोर्स प्रदान करता है, जिसे आठ सेमेस्टर में बांटा गया है। एनआईटी पटना में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि ब्रांच में छात्र बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 75% अंकों में उत्तीर्ण और जेईई मेन 2025 में कटऑफ अंक हासिल करने वाले छात्र एनआईटी पटना के बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
एनआईटी पटना बीटेक फीस 2025 -
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए कुल ट्यूशन फीस 5 लाख रुपये और एकीकृत पाठ्यक्रमों के लिए ट्यूशन फीस 6.3 लाख रुपये है। वहीं, एनआईटी पटना में छात्रावास शुल्क 1.92 लाख रुपये है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को विकास शुल्क, सावधानी राशि (वापसी योग्य), प्रवेश प्रसंस्करण शुल्क और पहचान शुल्क के रूप में 31.1 हजार रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। एनआईटी पटना की फीस छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स या विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग होती है।
एनआईटी पटना एनआईआरएफ रैंकिंग -
एनआईटी पटना एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में 55 रैंक हासिल की। एनआईटी पटना ने लगातार दूसरी बार एनआईआरएफ रैंकिंग में 1 पायदान की बढ़ोतरी की है। वहीं, एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में एनआईटी पटना ‘बी आर्क’ श्रेणी में 8 रैंक गिरकर 27 रैंक पर आ गया। एनआईआरएफ 2024 ‘ओवरऑल’ रैंकिंग में एनआईटी पटना को 101-150 रैंक पर रखा गया है।
एनआईटी पटना बीटेक प्लेसमेंट -
एनआईटी पटना प्लेसमेंट ब्रोशर 2024-25 के अनुसार, एनआईटी पटना प्लेसमेंट 2024 के दौरान दर्ज की गई कुल प्लेसमेंट दर 74.96% थी। सीएसई, ईसीई, ईई शाखा के लिए दर्ज प्लेसमेंट दर क्रमशः 89.6%, 72.7% और 76.6% थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे अधिक पैकेज 45 लाख रुपये प्रति वर्ष का था। इसके अलावा, सबसे कम पैकेज 6 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया था। एनआईटी पटना प्लेसमेंट 2024 में करीब 103 कंपनियों ने हिस्सा लिया था। एनआईटी पटना का औसत पैकेज 2024 डेटा जारी नहीं किया गया है।
अपेक्षित एनआईटी पटना कट-ऑफ 2025 -
एनआईटी पटना की अपेक्षित कट-ऑफ 2025 पिछले वर्षों की तरह ही होगी, जिसमें आवेदकों की संख्या और जेईई मेन परीक्षा की कठिनाई के आधार पर कुछ भिन्नताएं होंगी। अपेक्षित क्लोजिंग रैंक की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:
कोर्स | अपेक्षित क्लोजिंग रैंक (जनरल एआई) |
---|---|
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) | 12,000-14,000 |
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) | 18,000-22,000 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) | 24,000-30,000 |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) | 30,000-37,000 |
सिविल इंजीनियरिंग | 38,000-47,000 |
डेटा साइंस (Integrated M Tech) | 13,000-16,000 |
साइबर सिक्योरिटी (Integrated M Tech) | 14000-17,000 |
एनआईटी पटना कट-ऑफ 2024 -
एनआईटी पटना 2024 कटऑफ जेईई मेन राउंड 5 सीट अलॉटमेंट के बाद तय की गई थी:
कोर्स | राउंड 1 (क्लोजिंग रैंक) | लास्ट राउंड (क्लोजिंग रैंक) |
---|---|---|
केमिकल इंजीनियरिंग (इंटीग्रेटेड बीटेक+एमटेक) |
34842 | 36034 |
सिविल इंजीनियरिंग | 40309 | 46600 |
सीएसई | 12205 | 14442 |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 23590 | 26872 |
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
|
18124 | 20286 |
मैकेनिकल इंजीनियरिंग | 31771 | 36958 |
मेट्रोनिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरंग | 239222 | 24053 |
अगली खबर
]JEE Main 2025: एनआईटी दिल्ली के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
जो उम्मीदवार दिल्ली के निवासी हैं या दूसरे राज्यों से दिल्ली में रह रहे हैं, अगर उन्हें एनआईटी दिल्ली में एडमिशन चाहिए तो उन्हें यह जरूर जानना चाहिए कि एनआईटी दिल्ली के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए?
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन