JEE Main 2025 Guidelines: जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम 22 जनवरी से शुरू, जानें उम्मीदवारों के लिए एनटीए की गाइडलाइन
एनटीए ने 22, 23, और 24 जनवरी की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 पहले ही jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है।
Santosh Kumar | January 20, 2025 | 06:04 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होने जा रही है। बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा पेपर 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एनटीए ने 22, 23, और 24 जनवरी की परीक्षा के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 पहले ही जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
जेईई बीआर्क/बी.प्लान परीक्षा 30 जनवरी, 2025 को होगी। जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा तीन घंटे की होगी। जबकि पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा का समय तीन घंटे 30 मिनट रहेगा।
जेईई मेन 2025 पेपर 1 के लिए परीक्षा दो पालियों में (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक) और पेपर 2 के लिए एक ही पाली (दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक) आयोजित की जाएगी।
JEE Main 2025 Guidelines: तलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति
एनटीए जेईई मेन 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शौचालय ब्रेक के बाद भी तलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को डिजिलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा।
जिन अभ्यर्थियों ने डिजिलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण नहीं कराया है या जिन्होंने गैर-आधार विकल्पों के माध्यम से प्रमाणीकरण चुना है, उन्हें जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन जल्दी रिपोर्ट करना होगा।
उम्मीदवारों को अपना बायोमेट्रिक रिकॉर्ड करने के लिए कम से कम एक घंटे पहले एनटीए जेईई मेन 2025 परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। एनटीए ने जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
JEE Mains 2025 Exam Guidelines: एनटीए दिशानिर्देश
जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-
- जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के अलावा, उम्मीदवारों को मूल फोटो पहचान प्रमाण भी साथ लाना होगा।
- जेईई मेन के ड्राइंग पेपर के लिए, उम्मीदवारों को अपना खुद का ज्यामिति बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेज़र और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन लाना होगा।
- उम्मीदवारों को ड्राइंग शीट पर वाटर कलर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
- मधुमेह के मरीज छात्रों को चीनी की गोलियां, फल (जैसे केले, सेब, संतरे) और पारदर्शी पानी की बोतलें लाने की अनुमति होगी।
- छात्रों को चॉकलेट, कैंडी, सैंडविच जैसे पैक किए गए खाद्य पदार्थ नहीं लाने दिए जाएंगे।
- जेईई मेन एडमिट कार्ड को परीक्षा हॉल से बाहर निकलते समय निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा।
- अगर उम्मीदवार एडमिट कार्ड जमा नहीं करते हैं तो उनके उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें