JEE Advanced 2025: आईआईटी मद्रास के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। पंजीकरण 23 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

आईआईटी मद्रास देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 6, 2025 | 07:20 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है, जो अपनी बेहतरीन पढ़ाई और प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। यहां से पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलते हैं। यह संस्थान देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर है। आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आईआईटी मद्रास के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? इन सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।

आईआईटी मद्रास कुल 403 कोर्स उपलब्ध कराता है, जो फुल-टाइम, ऑनलाइन और पार्ट-टाइम फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। सबसे लोकप्रिय कोर्स में बीटेक, बीएस, बीएससी, एमटेक, एमबीए, एमए, एमएस और पीएचडी शामिल हैं।

JEE Advanced 2025: आईआईटी मद्रास फीस, पात्रता

आईआईटी मद्रास में बीटेक की फीस 8.58 लाख रुपये से लेकर 10.72 लाख रुपये तक है। आईआईटी मद्रास में बीटेक में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में वैध रैंक की आवश्यकता होती है।

आईआईटी मद्रास में एमटेक में प्रवेश के लिए गेट स्कोर की आवश्यकता होती है, जबकि एमएससी कोर्स में प्रवेश जैम परीक्षा के अंकों के आधार पर होता है। प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी मद्रास 2024 कटऑफ को पूरा करना होगा।

JEE Advanced 2025 Exam Date: परीक्षा तिथि, कटऑफ

इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी मद्रास में प्रवेश के लिए कटऑफ की बात करें तो हर साल कटऑफ में 5-10 अंकों का बदलाव हो सकता है।

आईआईटी मद्रास में कंप्यूटर साइंस (सीएसई) के लिए 150-200 अंक (80-90%) की आवश्यकता होती है। जबकि इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल जैसी शाखाओं के लिए रैंक 1500-3000 (60-75%) के बीच होनी चाहिए।

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी बीएचयू के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced Paper: सामान्य वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी मद्रास में प्रवेश पाने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? इसकी जानकारी तालिका में दी गई है। इसमें आईआईटी मद्रास शाखावार कटऑफ रैंक भी शामिल है-

कोर्स का नाम

क्लोजिंग रैंक

मार्क्स

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

2801

198+

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स (4 वर्ष, बीटेक)

415

220+

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

5491

170+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

3885

175+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

5516

170+

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

159

270+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

835

270+

इंजीनियरिंग डिजाइन (5 वर्ष, बीटेक + एमटेक)

3656

173+

इंजीनियरिंग फिज़िक्स (4 वर्ष, बीटेक)

1775

210+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

2302

203+

मेटलर्जिकल और मटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

4658

180+

नेवल आर्किटेक्चर और ओशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बीटेक)

7187

151+

फिज़िक्स (5 वर्ष, बीएस+एमएस, ड्यूल डिग्री)

1331

220+

JEE Advanced Date: ओबीसी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी मद्रास में प्रवेश पाने के लिए ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? इसकी जानकारी तालिका में दी गई है। इसमें आईआईटी मद्रास शाखावार कटऑफ रैंक भी शामिल है-

कोर्स का नाम क्लोजिंग रैंक मार्क्स

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1414

228+

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

203

262+

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3278

190+

बायोलॉजिकल साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)

4387

180+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1922

214+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2391

200+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

82

301+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

400

301+

इंजीनियरिंग डिजाइन (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी - डुअल डिग्री)

1760

210+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1178

221+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1066

252+

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2449

202+

नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

3083

194+

फिजिक्स (5 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस - डुअल डिग्री)

2120

200+

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी बॉम्बे के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced News: एससी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी मद्रास में प्रवेश पाने के लिए एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? इसकी जानकारी तालिका में दी गई है। इसमें आईआईटी मद्रास शाखावार कटऑफ रैंक भी शामिल है-

कोर्स का नाम क्लोजिंग रैंक मार्क्स

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

788

240+

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

188

262+

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2131

200+

बायोलॉजिकल साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)

2707

187+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1225

220+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1317

223+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

65

301+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

359

270+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1053

230+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

716

235+

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1679

209+

नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

2157

200+

फिजिक्स (5 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ साइंस - डुअल डिग्री)

985

249+

JEE Advanced Exam Date 2025: एसटी वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी मद्रास में प्रवेश पाने के लिए एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? इसकी जानकारी तालिका में दी गई है। इसमें आईआईटी मद्रास शाखावार कटऑफ रैंक भी शामिल है-

कोर्स का नाम क्लोजिंग रैंक

मार्क्स

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

478

290+

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

83

301+

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1090

232+

बायोलॉजिकल साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)

1359

220+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

617

234+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

512

255+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

29

301+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

149

260+

इंजीनियरिंग डिजाइन (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी - डुअल डिग्री)

1089

230+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

908

248+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

369

270+

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

784

240+

नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1056

230+

Also read JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2024 Marks vs Rank: ईडबल्यूएस वर्ग के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

आईआईटी मद्रास में प्रवेश पाने के लिए ईडबल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने मार्क्स चाहिए? इसकी जानकारी तालिका में दी गई है। इसमें आईआईटी मद्रास शाखावार कटऑफ रैंक भी शामिल है-

कोर्स का नाम क्लोजिंग रैंक मार्क्स

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

760

240+

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

92

301+

बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1305

221+

बायोलॉजिकल साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)

1743

218+

केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

712

240+

सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1030

232+

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

41

301+

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

175

301+

इंजीनियरिंग डिजाइन (5 वर्ष, बैचलर और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी - डुअल डिग्री)

1038

232+

इंजीनियरिंग फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

663

235+

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

496

280+

मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1033

230+

नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)

1480

225+

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]