जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने लॉन्च किया सीडीओई का द्विवार्षिक न्यूजलेटर और यूट्यूब चैनल

Santosh Kumar | July 24, 2024 | 06:19 PM IST | 2 mins read

जामिया के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील और मोहम्मद मियां ने संयुक्त रूप से द्विवार्षिक न्यूजलेटर और सीडीओई प्रॉस्पेक्टस 2024-2025 जारी किया।

कार्यक्रम के दौरान परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।(इमेज-आधिकारिक)
कार्यक्रम के दौरान परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।(इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने कल (23 जुलाई) सीडीओई के द्विवार्षिक न्यूजलेटर, 'द सीडीओई पोस्ट', 'सीडीओई प्रॉस्पेक्टस 2024-2025' और सीडीओई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल 'सीडीओई जेएमआई ऑफिशियल' को लॉन्च किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील थे, तथा MANUU, हैदराबाद के पूर्व कुलपति मोहम्मद मियां भी मौजूद थे। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद खान, सीपीआईओ डॉ. मकसूद अहमद मलिक और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

जामिया के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील और मोहम्मद मियां ने संयुक्त रूप से द्विवार्षिक न्यूजलेटर और सीडीओई प्रॉस्पेक्टस 2024-2025 जारी किया और सीडीओई का आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। सीडीओई के मानद निदेशक जसीम अहमद ने लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में केंद्र में 17,000 से अधिक छात्र हैं और यह केंद्र 24 पाठ्यक्रम संचालित करता है। उन्होंने केंद्र की चुनौतियों और उनसे निपटने की योजना के बारे में भी बताया। प्रोफेसर जसीम ने केंद्र के विकास और एनईपी 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्थन मांगा।

Also readJamia Professor Suspended: पीएचडी स्कॉलर द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जामिया के प्रोफेसर निलंबित

उन्होंने कहा कि केंद्र के सुचारू संचालन के लिए भविष्य की जरूरतों के लिए पहले से तैयारी करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र को अगले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी सभी की है और दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पहुंच और लोकप्रियता को बढ़ा रही है। प्रो. मियां ने सीडीओई के संस्थापक निदेशक के रूप में अपने समय की पुरानी यादें भी साझा कीं।

जामिया के कार्यवाहक कुलपति मोहम्मद शकील ने सीडीओई के द्विवार्षिक न्यूजलेटर, प्रॉस्पेक्टस 2024-2025 और यूट्यूब चैनल के लॉन्च के लिए प्रो. जसीम अहमद को बधाई दी। उन्होंने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया। प्रोफेसर शकील ने कहा कि इससे बेहतर छात्र तैयार होंगे और केंद्र की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications