बीपीएससी द्वारा यह भर्ती अभियान बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका उद्देश्य बिहार के चिकित्सा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23 विभिन्न विशेषज्ञताओं में कुल 1339 सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरना था।
Santosh Kumar | July 24, 2024 | 04:42 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार स्वास्थ्य विभाग में सहायक प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा की है। बीपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि सहायक प्रोफेसर के 1339 रिक्त पदों पर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है।
आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है, "स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अधीन राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में 23 विभागों के अंतर्गत सहायक प्रोफेसर के कुल 1339 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 20.06.2024 को प्रकाशित विभागीय पत्रांक संख्या 34/2024 से 56/2024 तक।-649(17), दिनांक 22.07.2024 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है।"
बता दें कि बीपीएससी द्वारा यह भर्ती अभियान बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा था, जिसका उद्देश्य बिहार के चिकित्सा विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 23 विभिन्न विशेषज्ञताओं में कुल 1339 सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरना था।
इससे पहले बीपीएससी ने नोटिस में बताया था कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-11 के अनुसार 15600 रुपये से 39100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। बीपीएससी ने भर्ती के लिए 25 जून से आवेदन विंडो खोली थी। हालांकि, अब बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती स्थगित कर दी गई है।