JAC Chandigarh Counseling 2024: जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग पंजीकरण jacchd.admissions.nic.in पर शुरू, शुल्क जानें

Abhay Pratap Singh | May 1, 2024 | 02:58 PM IST | 2 mins read

चंडीगढ़ में संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीई, बीआर्क, इंटीग्रेटेड बीई (केमिकल), एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है।

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए सामान्य वर्ग को 2,800 रुपये शुल्क देना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए सामान्य वर्ग को 2,800 रुपये शुल्क देना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति (ज्वाइंट एडमिशन कमेटी) ने जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग पंजीकरण 2024 शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग 2024 कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी।

जेएसी चंडीगढ़ 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग शुल्क 2,800 रुपये है। जबकि, एससी/ एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए काउंसलिंग शुल्क 1,400 रुपये है।

JAC Chandigarh Counseling 2024: पात्रता मानदंड

  1. बीई या इंटीग्रेटेड बीई (केमिकल)-एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड-

  • उम्मीदवारों को बीई, बीटेक के लिए जेईई (मेन) -2024 पेपर 1 में उनके प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा निर्धारित अखिल भारतीय रैंक (AIR) की आवश्यकता होती है।

  • कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पांच विषयों में उम्मीदवार उत्तीर्ण होना चाहिए।

  1. भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी या कोई अन्य
  2. भौतिकी
  3. गणित
  4. रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी/ तकनीकी व्यावसायिक विषय में से कोई एक
  5. एक अतिरिक्त विषय
  • इसके अलावा, अनिवार्य विषय के रूप में गणित के साथ 10+3 डिप्लोमा उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

  1. बीआर्क प्रोग्राम में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता-

  • राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा निर्धारित अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) में जेईई (मेन)-2024 पेपर - 2ए (बी. आर्किटेक्चर) स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

Also readUGI Allahabad Admissions 2024: यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इलाहाबाद के यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश शुरू

Joint Admission Committee Chandigarh: आवेदन करें

जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में संबद्ध कॉलेजों की सूची सहित अन्य जानकारी देख सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर पंजीकरण करें:

  • सबसे पहले वेबसाइट jacchd.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “Online Registration and Fee Payment” क्लिक करें।
  • नए कैंडिडेट न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
  • इसके बाद, लॉगिन विवरण की सहायता से साइन-इन करें।
  • अब आवश्यक जानकारी भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

JAC Chandigarh Counseling 2024: क्या है?

संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) द्वारा जेईई मेन स्कोर और कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में प्राप्त उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर चंडीगढ़ में सूचीबद्ध संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीई, बीआर्क, इंटीग्रेटेड बीई (केमिकल), एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेएसी चंडीगढ़ काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है।

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications