INI CET 2025 Registration: आईएनआई सीईटी जुलाई पंजीकरण aiimsexams.ac.in पर शुरू, परीक्षा 17 मई को

Abhay Pratap Singh | March 11, 2025 | 07:05 AM IST | 2 mins read

आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

आईएनआई सीईटी फॉर्म भरने वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS Delhi) ने आज यानी 10 मार्च से जुलाई 2025 सत्र के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2025 (INI CET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एमडी/ एमएस/ डीएम-6 वर्ष/ एमसीएच-6 वर्ष के लिए अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस डिग्री तथा एमडीएस पाठ्यक्रम के लिए बीडीएस डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों ने एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री न्यूनतम 55% अंकों (आरक्षित वर्ग के लिए 50%) प्राप्त किया हो। साथ ही, 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप और कंप्लीशन सर्टिफिकेट आवश्यक है।

आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 4000 रुपए और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को 3200 रुपए शुल्क देना होगा। आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी। आईएनआई सीईटी पेपर अंग्रेजी माध्यम में होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे है।

Also read NEET UG 2025 Correction Window: नीट यूजी आवेदन फॉर्म में आज से neet.nta.nic.in पर करें सुधार, अंतिम तिथि जानें

आईएनआई सीईटी पेपर में एमसीक्यू टाइप के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। INI CET 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। INI CET जुलाई सत्र का परिणाम 24 मई, 2025 को घोषित किया जाएगा।

INI CET परीक्षा AIIMS, दिल्ली, JIPMER पुदुचेरी, NIMHANS और PGIMER चंडीगढ़ में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर ऑफ सर्जरी ( MCh ) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

INI CET 2025 July Session Application Form: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आईएनआई सीईटी 2025 जुलाई सत्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आईएनआई सीईटी पंजीकरण करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • भरे गए आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]