RRB Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में तकनीशियन के 9144 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, 9 मार्च से आवेदन शुरू

अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आरआरबी तकनीशियन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 8, 2024 | 10:49 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड भारत सरकार ने तकनीशियन के 9,144 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इंडियन रेलवे में तकनीशियन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार 9 मार्च से आवेदन कर सकेंगे। आरआरबी द्वारा इन पदों पर आवेदन विडों 8 अप्रैल 2024 को बंद कर दी जाएगी।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.Indianrailways.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन सुधार विंडो 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक खोली जाएगी। आवेदन के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा पास हो। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

इंडियन रेलवे में तकनीशियन ग्रेड-1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए। जबकि तकनीशियन ग्रेड-3 पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट की आयु 18 से 33 वर्ष हो। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।

आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला/ ट्रांसजेंडर/ अल्पसंख्यक और ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

Also read UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment 2024: यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए upsc.gov.in पर आवेदन शुरू

इंडियन रेलवे भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से 9 मार्च से आवेदन कर सकेंगे:

  • आरआरबी की वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जोन संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • वर्ग के अनुसार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

भारतीय रेलवे में तकनीशियन के कुल 9,144 रिक्तियों में से तकनीशियन ग्रेड-1 सिग्नल के 1092 पद भरे जाएंगे। वहीं, तकनीशियन ग्रेड-3 के 8,052 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ग्रेड-1 पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये और ग्रेड-3 पद पर चयनित कैंडिडेट को 19,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।

रेलवे तकनीशियन भर्ती परीक्षा के सीबीटी मोड में 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की अवधि के लिए किया जाएगा। वहीं, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटा जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]