Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया जानें

लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट (जहां भी लागू हो) आयोजित किया जाएगा। स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे और जो उम्मीदवार स्किल/फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे चयन के लिए पात्र नहीं होंगे।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, श्री नगर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों के लिए है।
इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, श्री नगर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों के लिए है।

Saurabh Pandey | December 31, 2024 | 02:41 PM IST

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (डीजी ईएमई) ने भारतीय सेना में 625 ग्रुप सी पदों पर रिक्तियां जारी की हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीजी ईएमई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं।

पात्र उम्मीदवारों को रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के भीतर ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। इस भर्ती के माध्यम से फार्मासिस्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), इलेक्ट्रीशियन, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, वाहन मैकेनिक, स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, आर्मामेंट मैकेनिक, टिन और कॉपर स्मिथ, स्टोरकीपर, सिविलियन मोटर ड्राइवर, फायर इंजन ड्राइवर, मल्टीटास्किंग स्टाफ जैसे पद शामिल हैं।

DG EME Indian Army Recruitment 2024: आयुसीमा

इंडियन आर्मी डीजी ईएमई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि फायर इंजन ड्राइवर के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयुसीमा के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

DG EME Indian Army Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना की इस भर्ती में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमें 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा वाले वाले अभ्यर्थी पद के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, श्री नगर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों के लिए है।

DG EME Indian Army Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम

डीजी ईएमई आर्मी ग्रुप सी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, ट्रेड स्पेसिफिक नॉलेज, न्यूमेरिकल एप्टिट्यूड विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।

DG EME Indian Army Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट (जहां भी लागू हो) आयोजित किया जाएगा। स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट क्वालीफाइंग प्रकृति के होंगे और जो उम्मीदवार स्किल/फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण नहीं होंगे, वे चयन के लिए पात्र नहीं होंगे।

Also read UPPSC Calendar 2025: यूपीपीएससी कैलेंडर 2025 जल्द होगा जारी, 2024 की 5 भर्ती परीक्षाओं को भी मिलेगी जगह

DG EME Indian Army Recruitment 2024: दस्तावेज सत्यापन

दस्तावेजों के सत्यापन और लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवार की रिपोर्टिंग के पहले दिन और उसके बाद के दिनों में बायोमेट्रिक किया जाएगा। इकाइयों को रिपोर्ट करने पर चयनित उम्मीदवारों के बायो-मैट्रिक्स फिर से लिए जाएंगे। 10 वर्ष से अधिक पहले बनाया गया आधार कार्ड स्वीकार नहीं किया जाएगा और पहचान प्रमाण में वही नाम होना चाहिए जो आवेदन में दिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications