MPPEB Group 5 Recruitment 2024: एमपीईएसबी ग्रुप 5 के 1,170 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क जानें

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा केवल सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए उपलब्ध होगी। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 18 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 18 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 18 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

Saurabh Pandey | December 31, 2024 | 12:20 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने ग्रुप 5 स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल सहित 1,170 ग्रुप 5 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन रिक्तियों में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एमपीईएसबी ग्रुप 5 स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल सहित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2025 तक है।

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा केवल सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्रों के लिए उपलब्ध होगी। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 18 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी, क्योंकि जमा किए गए आवेदन पत्र से संबंधित सभी जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए, पोर्टल शुल्क 60 रुपये लागू होगा। इसके अतिरिक्त, यदि फॉर्म किसी पंजीकृत नागरिक यूजर के माध्यम से लॉगिन करके भरा जाता है, तो पोर्टल शुल्क 20 रुपये लागू होगा।

MPPEB Group 5 Recruitment 2024: आयु सीमा

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

MPPEB Group 5 Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस / दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

MPPEB Group 5 Recruitment 2024: परीक्षा तिथि

एमपीईएसबी ग्रुप 5 भर्ती 2024 परीक्षा 15 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 7 से 8 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 8:50 बजे से 9 बजे तक 10 मिनट के लिए पेपर पढ़ने का समय दिया जाएगा। परीक्षा 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

Also read MPPSC SSE 2023 Result: एमपीपीसीएस एसएसई 2023 मुख्य परीक्षा परिणाम जारी; 800 कैंडिडेट इंटरव्यू में होंगे शामिल

दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 1 से 2 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 2:50 बजे से 3 बजे तक 10 मिनट के लिए पेपर पढ़ने का समय दिया जाएगा। परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications