यूपीपीएससी 2025 कैलेंडर में कुछ पुरानी भर्तियां जैसे एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर और खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती भी शामिल हो सकती हैं।
Santosh Kumar | December 31, 2024 | 12:42 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) जल्द ही वर्ष 2025 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर सकता है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नए कैलेंडर में इस वर्ष की पांच भर्ती परीक्षाएं भी शामिल होंगी। इनमें से तीन भर्तियां विभिन्न कारणों से स्थगित हो चुकी हैं।
आयोग ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। लेकिन, भर्ती परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यूपी विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत वैज्ञानिक अधिकारी के 5 डोमेन में 41 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। आयोग के कैलेंडर में इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन, इसे स्थगित कर दिया गया।
इसी प्रकार 20 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा-2021 को भी स्थगित कर दिया गया, जिसे आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले नए वर्ष के परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 की नई तिथि का इंतजार है, जो पेपर लीक और अन्य कारणों से स्थगित हुई थी। अगर आयोग जल्द कोई निर्णय लेता है, तो आरओ/एआरओ समेत कुल 5 लंबित भर्ती परीक्षाएं नए कैलेंडर में शामिल होंगी।
Also readUPPSC PCS Prelims 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स आंसर की ऑब्जेक्शन का आज आखिरी दिन
वहीं आयोग द्वारा आयोजित राज्य कृषि सेवा प्री परीक्षा और पीसीएस प्री परीक्षा-2024 पहले ही आयोजित की जा चुकी है। इनकी मुख्य परीक्षाओं की तिथियां भी आयोग के नए कैलेंडर में शामिल की जाएंगी।
आयोग के 2025 कैलेंडर में कुछ पुरानी भर्तियां जैसे एलटी ग्रेड शिक्षक, प्रवक्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर और खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती भी शामिल हो सकती हैं। इसके साथ ही पीसीएस परीक्षा-2025 का विज्ञापन भी नए कैलेंडर में होगा।
सोर्स-अमर उजाला
जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए यूपीएससी एनडीए आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Santosh Kumar