आईआईटी मद्रास ने ‘पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ शुरू करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया
Abhay Pratap Singh | August 14, 2025 | 04:22 PM IST | 2 mins read
Para-Athlete Sports Scholarship Program: इस कार्यक्रम के तहत चयनित 100 एथलीटों को 40,000 रुपए प्रति खिलाड़ी को मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) और एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) ने देश भर में 100 पैरा-एथलीटों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज यानी 14 अगस्त, 2025 से की गई है। इस दौरान एसबीआई फाउंडेशन के एमडी व सीईओ संजय प्रकाश और अन्य हितधारक उपस्थित रहे।
Para Athlete Sports Scholarship: छात्रवृत्ति राशि
पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता की दिशा में उनकी यात्रा में सहयोग देने के लिए प्रति माह 40,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, इस पहल के तहत उन्हें वैज्ञानिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
एसबीआई फाउंडेशन के एमडी और सीईओ संजय प्रकाश ने कहा, “एसबीआई फाउंडेशन में, हम भारत के पैरा-एथलीटों की असीमित क्षमता में विश्वास करते हैं। उनका समर्पण, प्रतिभा और दृढ़ता काफी प्रेरणादायक है। SBIF PASS (पैरा एथलीट स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप) की शुरुआत के साथ हम उन्हें सपनों को साकार करने और देश का नाम रोशन करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक और कदम उठा रहे हैं।”
संजय प्रकाश ने आगे कहा, “यह पहल सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे पैरा-एथलीट्स को वह पहचान, संसाधन और आत्मविश्वास देने करने के बारे में है जिसके वे हकदार हैं। आइए, हम सब मिलकर उनके सफर में साथ दें और उनकी सफलता का जश्न मनाएं। हमें गर्व है कि हम आज और हमेशा उनके साथ खड़े हैं।”
आईआईटी मद्रास के डीन (पूर्व छात्र और कॉर्पोरेट संबंध) प्रो अश्विन महालिंगम ने कहा, “आईआईटी मद्रास में हम एसबीआई फाउंडेशन के साथ अपनी साझेदारी और इससे मिलने वाले अवसरों को बेहद महत्व देते हैं। पैरा एथलीट स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम, खेलों में विविधता और समावेशन के उन मूल्यों के अनुरूप है, जिन्हें हम वर्षों से बढ़ावा देते आ रहे हैं।”
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, यह दोनों संस्थानों के समावेशी विकास और उत्कृष्टता के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप, दिव्यांग एथलीटों की क्षमता को पहचानने और पोषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के लिए तकनीकी सहायता प्रोफेसर मोहनशंकर शिवप्रकाशम के नेतृत्व में आईआईटी मद्रास के मानव प्रदर्शन उत्कृष्टता केंद्र, एक्रोफेज द्वारा प्रदान की जा रही है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट