आईआईटी मद्रास ने ‘पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ शुरू करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया
Para-Athlete Sports Scholarship Program: इस कार्यक्रम के तहत चयनित 100 एथलीटों को 40,000 रुपए प्रति खिलाड़ी को मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 14, 2025 | 04:22 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) और एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) ने देश भर में 100 पैरा-एथलीटों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज यानी 14 अगस्त, 2025 से की गई है। इस दौरान एसबीआई फाउंडेशन के एमडी व सीईओ संजय प्रकाश और अन्य हितधारक उपस्थित रहे।
Para Athlete Sports Scholarship: छात्रवृत्ति राशि
पैरा-एथलीट खेल स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता की दिशा में उनकी यात्रा में सहयोग देने के लिए प्रति माह 40,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, इस पहल के तहत उन्हें वैज्ञानिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
एसबीआई फाउंडेशन के एमडी और सीईओ संजय प्रकाश ने कहा, “एसबीआई फाउंडेशन में, हम भारत के पैरा-एथलीटों की असीमित क्षमता में विश्वास करते हैं। उनका समर्पण, प्रतिभा और दृढ़ता काफी प्रेरणादायक है। SBIF PASS (पैरा एथलीट स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप) की शुरुआत के साथ हम उन्हें सपनों को साकार करने और देश का नाम रोशन करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक और कदम उठा रहे हैं।”
संजय प्रकाश ने आगे कहा, “यह पहल सिर्फ आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे पैरा-एथलीट्स को वह पहचान, संसाधन और आत्मविश्वास देने करने के बारे में है जिसके वे हकदार हैं। आइए, हम सब मिलकर उनके सफर में साथ दें और उनकी सफलता का जश्न मनाएं। हमें गर्व है कि हम आज और हमेशा उनके साथ खड़े हैं।”
आईआईटी मद्रास के डीन (पूर्व छात्र और कॉर्पोरेट संबंध) प्रो अश्विन महालिंगम ने कहा, “आईआईटी मद्रास में हम एसबीआई फाउंडेशन के साथ अपनी साझेदारी और इससे मिलने वाले अवसरों को बेहद महत्व देते हैं। पैरा एथलीट स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम, खेलों में विविधता और समावेशन के उन मूल्यों के अनुरूप है, जिन्हें हम वर्षों से बढ़ावा देते आ रहे हैं।”
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, यह दोनों संस्थानों के समावेशी विकास और उत्कृष्टता के साझा दृष्टिकोण के अनुरूप, दिव्यांग एथलीटों की क्षमता को पहचानने और पोषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के लिए तकनीकी सहायता प्रोफेसर मोहनशंकर शिवप्रकाशम के नेतृत्व में आईआईटी मद्रास के मानव प्रदर्शन उत्कृष्टता केंद्र, एक्रोफेज द्वारा प्रदान की जा रही है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन