IIT JAM Registration 2025: आईआईटी जैम पंजीकरण आज से jam2025.iitd.ac.in शुरू, परीक्षा तिथि और मोड जानें

IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से JOAPS 2025 पोर्टल पर शुरू होगा। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जैम 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 3, 2024 | 07:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से आज यानी 3 सितंबर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स 2025 (JAM 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आईआईटी जैम पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है। परीक्षा शहर/ टेस्ट पेपर/ श्रेणी/ लिंग आदि विवरण में बदलाव करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर 2024 तक OBC-NCL/ EWS प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं। आईआईटी जैम एडमिट कार्ड जनवरी 2025 की शुरुआत में जारी किए जाएंगे।

स्नातक (UG) की डिग्री हासिल करने वाले या वर्तमान में स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन के पात्र होंगे। आईआईटी जेएएम 2025 के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पात्रता डिग्री का विवरण, जेएएम पेपर का विकल्प, परीक्षा शहर, शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।

Also read IIM Ahmedabad: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा आईआईएम अहमदाबाद में लिया प्रवेश; कहा- ‘सपने सच होने हैं’

जैम 2025 प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। जैम परीक्षा सात पेपरों बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स के लिए आयोजित होगी। आईआईटी जैम 2025 एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) का आयोजन हर साल विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में सीटें भरने के लिए किया जाता है। इन कार्यक्रमों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी - एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), संयुक्त एमएससी - पीएचडी और एमएससी - पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम शामिल हैं। IIT दिल्ली इस वर्ष की जैम परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

IIT JAM 2025: आवेदन कैसे करें?

उम्मीद निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईआईटी जैम 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए आईआईटी जैम 2025 आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]