SBI PO Final Result 2025: एसबीआई पीओ फाइनल रिजल्ट sbi.bank.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | December 19, 2025 | 06:45 PM IST | 2 mins read

नवंबर 2025 में आयोजित ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपनी क्वालीफाइंग स्थिति को आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर देख सकते हैं।

इस अंतिम परिणाम के माध्यम से कुल 541 रिक्तियां भरी गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
इस अंतिम परिणाम के माध्यम से कुल 541 रिक्तियां भरी गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम अपना रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई ने फेज II (मुख्य परीक्षा) और फेज III (इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन) राउंड के संयुक्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट पीडीएफ तैयार की है। एसबीआई पीओ मेन्स 2025 का परिणाम 6 नवंबर को घोषित किया गया था। वहीं पीओ भर्ती परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी।

SBI PO Final Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर "करियर" सेक्शन पर जाएं।
  3. अब प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (अंतिम परिणाम घोषित) पर क्लिक करें।
  4. एसबीआई पीओ की अंतिम परिणाम मेरिट सूची प्रदर्शित होगी।
  5. एसबीआई पीओ परिणाम सत्यापित करें और डाउनलोड करें।

Sbi po final result 2025 : फाइनल चयन

एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के फाइनल परिणाम जारी कर 541 रिक्तियों (500 नियमित और 41 बैकलॉग) के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। चयनित उम्मीदवारों को अब अंतिम नियुक्ति पत्र प्राप्त होने से पहले दस्तावेज सत्यापन (डीवी) प्रक्रिया और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा। एसबीआई पीओ भर्ती के लिए सफल सत्यापन के बाद चयनित उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पतों पर नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे।

Also read UPSC ESE Main Result 2025: यूपीएससी ईएसई मेन्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, 458 अभ्यर्थियों का चयन

एसबीआई पीओ समूह डिस्कशन एवं इंटरव्यू 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किए गए थे। परिणाम पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं, जिन्हें परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए अस्थायी रूप से चयनित किया गया है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए तीन चरणों वाली भर्ती प्रक्रिया (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) आयोजित करता है, और प्रत्येक चरण के परिणाम अलग-अलग जारी किए जाते हैं। प्रत्येक चरण में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ 2025 के तहत जारी 541 रिक्तियों के लिए चुना गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications