Saurabh Pandey | December 19, 2025 | 05:30 PM IST | 1 min read
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल नवंबर सत्र की परीक्षाएं 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चली थीं, जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने नवंबर सत्र के लिए 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in या results.cg.nic.in के माध्यम से अपना सीजीएसओएस 10वीं, 12वीं कक्षा का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं नवंबर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल के10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय के अंक और ओवरऑल परिणाम की स्थिति शामिल है।
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल नवंबर सत्र की परीक्षाएं 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चली थीं, जिसका रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गईं।