नव्या नवेली नंदा शैक्षणिक सत्र 2024-2026 बैच के लिए आईआईएम अहमदाबाद के नए एमबीए प्रोग्राम बीपीजीपी में दाखिला लिया है।
Abhay Pratap Singh | September 2, 2024 | 02:25 PM IST
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने आईआईएम अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में प्रवेश लिया है। इसकी जानकारी नव्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर किए गए एक पोस्ट में साझा की है। श्वेता बच्चन नंदा और उद्योगपति निखिल नंदा की बेटी नव्या ने बिजनेस में अपनी दिलचस्पी दिखाई है।
नव्या ने इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सपने सच होते हैं। अगले 2 साल... बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ! ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) की 2026 की क्लास।” उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शिक्षक प्रसाद सर को कोचिंग देने और CAT/ IAT प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस साल, जनवरी 2024 में भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIMA) ने एक नया दो वर्षीय ऑनलाइन एमबीए (MBA) कार्यक्रम शुरू किया। आईआईएम अहमदाबाद का यह नया कोर्स एक ब्लेंडेड (हाइब्रिड) कार्यक्रम है जिसमें ऑन-कैंपस, इन-पर्सन और लाइव इंटरेक्टिव ऑनलाइन सत्र शामिल हैं। यह कोर्स कामकाजी पेशेवरों और बिजनेसपर्सन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है।
Also readIIM Sirmaur: आईआईएम सिरमौर ने ‘लीडरशिप इन स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग’ में पीजी कार्यक्रम किया शुरू
आईआईएम अहमदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम का शुल्क 20 लाख रुपये है, जिसमें कैंपस मॉड्यूल के लिए यात्रा और आवास की लागत शामिल नहीं है। 2024-2026 बैच के लिए आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए में प्रवेश के लिए आईएटी (IAT) परीक्षा 19 और 26 मई को आयोजित की गई थी।
इसके बाद 29 मई को शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की घोषणा की गई और जून के महीने में साक्षात्कार आयोजित किया गया। 12 जून को अंतिम प्रस्ताव दिए गए जिसके बाद 1 अगस्त को प्री एमबीए मॉड्यूल शुरू हुआ और 1 सितंबर को आईआईएम अहमदाबाद परिसर में कैंपस मॉड्यूल शुरू हुआ। वहीं, ऑनलाइन मॉड्यूल 12 सितंबर से शुरू होगा।
नव्या की मां श्वेता बच्चन ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “तुमने मुझे बहुत गर्व महसूस कराया...।” इसके अलावा, सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ ही जोया अख्तर, करिश्मा कपूर और सोनाली बेंद्रे ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि, इससे पहले नव्या अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ को होस्ट करती नजर आई थीं।