यूपीपीआरपीबी द्वारा यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | September 2, 2024 | 11:50 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 जल्द जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा उत्तर कुंजी की जांच कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रत्येक दिन दो पालियों में दो-दो घंटे की अवधि के लिए किया गया था। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा राज्य भर के 67 जिलों में बनाए गए 1,174 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई थी।
यूपीपीआरपीबी द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद बोर्ड यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा करेगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60,244 कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले चरण (23, 24 और 25 अगस्त) में लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि, 30 और 31 अगस्त को आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा में करीब 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। इन उम्मीदवारों को अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी का इंतजार है।
यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, “पहले चरण की परीक्षा में 31.38% से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन यानी 23 अगस्त को करीब 31.72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। जबकि, दूसरे दिन लगभग 31.78 प्रतिशत और तीसरे दिन करीब 29.65 प्रतिशत अभ्यर्थी यूपी कांस्टेबल परीक्षा में शामिल नहीं हुए।”
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकेंगे: