RJS Result 2025: राजस्थान सिविल जज भर्ती रिजल्ट hcraj.nic.in पर जारी, मधुलिका यादव बनीं टॉपर, कटऑफ अंक जानें

Saurabh Pandey | December 19, 2025 | 07:43 PM IST | 1 min read

आरजेएस का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी कर दिया गया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर सहित श्रेणीवार कट-ऑफ अंक दिए गए हैं।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त 2025 को आरजेएस प्रीलिम्स 2025 का परिणाम घोषित किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
राजस्थान उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त 2025 को आरजेएस प्रीलिम्स 2025 का परिणाम घोषित किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरजेएस परीक्षा के इंटरव्यू के लिए बुलाए गए सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। इसमें 136 उम्मीदवारों के नाम, कैटेगरी, जन्मतिथि, विषयवार वार मार्क्स, इंटरव्यू मार्क्स, कुल योग की डिटेल्स है।

RJS Result 2025: कटऑफ अंक

श्रेणी
अंक
अनारक्षित (Unreserved)
190.5
अनारक्षित (विधवा)
155.5
अनारक्षित (पूर्व सैनिक)
131
अनुसूचित जाति (SC)
146
अनुसूचित जनजाति (ST)
157.5
ओबीसी/एमबीसी – नॉन क्रीमी लेयर
168
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
182
अति पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर
142
दिव्यांग (PwBD – लोकोमोटर डिसएबिलिटी)
135
दिव्यांग (PwBD – नेत्रहीन एवं अल्प दृष्टि)
141.5

RJS Result 2025 Toppers: टॉपर्स लिस्ट

राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के तहत कुल 44 पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है। इनमें 28 महिला जज बनी हैं। मधुलिका यादव ने 205.5 अंकों के साथ टॉप किया है।

रोल नंबर
उम्मीदवार का नाम
पिता का नाम
श्रेणी
लिंग
वैवाहिक स्थिति
जन्म तिथि
दिव्यांग (PH)
पूर्व सैनिक
कुल अंक
44305
मधुलिका यादव
चंद्र शेखर
सामान्य
महिला
अविवाहित
06-10-2000
नहीं
नहीं
205.5
44249
प्रज्ञा गांधी
सुनीत गांधी
सामान्य
महिला
अविवाहित
17-07-1999
नहीं
नहीं
204
44287
अंबिका राठौर
जय सिंह राठौर
ईडब्ल्यूएस
महिला
अविवाहित
नहीं
नहीं
196
44280
आकांक्षा विशोक
मनोज कुमार विशोक
सामान्य
महिला
अविवाहित
03-09-2000
नहीं
नहीं
196
44733
मुस्कान गर्ग
विजय कुमार
सामान्य
महिला
अविवाहित
03-10-2002
नहीं
नहीं
195.5
44283
भरत जांगड़ा
सोहन लाल
सामान्य
पुरुष
अविवाहित
30-08-2002
नहीं
नहीं
195
44516
दीक्षा राज
दिलीप राज शर्मा
सामान्य
महिला
अविवाहित
01-02-1999
नहीं
नहीं
195
44277
भाव्या पोखरियाल
सुनील पोखरियाल
सामान्य
महिला
अविवाहित
23-07-2002
नहीं
नहीं
195
44245
प्रकृति घटिया
सुनील घटिया
सामान्य
महिला
अविवाहित
14-09-1999
नहीं
नहीं
190.5
44512
साक्षी शर्मा
घनश्याम लाल शर्मा
ईडब्ल्यूएस
महिला
अविवाहित
05-03-2000
नहीं
नहीं
190
44205
शुभम भाटी
बलकिशन भाटी
ओबीसी (NCL)
पुरुष
अविवाहित
30-09-2001
नहीं
नहीं
189.5

Also read UP HJS Result 2025: यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा रिजल्ट allahabadhighcourt.in पर जारी, कटऑफ अंक जानें

RJS Result 2025: परीक्षा विवरण

राजस्थान सिविल जज के 44 रिक्त पदों को भरने के लिए इस वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में अधिसूचना जारी की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की गई थी और परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित किए गए थे। मुख्य परीक्षा 11 और 12 अक्टूबर को जोधपुर और जयपुर के दो प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications