IIT JAM Admission 2024: आईआईटी जैम तीसरी प्रवेश सूची jam.iitm.ac.in पर जारी, पूरा शेड्यूल जानें

उम्मीदवार आईआईटी जेएएम सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान 23 जून तक कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के लिए फीस 7,500 रुपये और अनारक्षित वर्ग के लिए 15,500 रुपये है।

आईआईटी जैम थर्ड एडमिशन लिस्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 21, 2024 | 09:30 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स 2024 (JAM 2024) के लिए तीसरी प्रवेश सूची जारी कर दी है। काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर अपनी आवंटित सीट की जांच कर सकते हैं।

आईआईटी जैम थर्ड एडमिशन लिस्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी/ नामांकन आईडी/ मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों के लिए आईआईटी जैम सीट बुकिंग शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 23 जून तय की गई है।

सामान्य, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए सीट बुकिंग शुल्क के रूप में 15,500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आईआईटी जैम सीट आवंटन शुल्क के रूप में 7,500 रुपये देना होगा।

Also read IIT Madras Admission: खेल कोटे से यूजी कोर्स में प्रवेश; जेईई एडवांस्ड के सफल अभ्यर्थियों के लिए अवसर

IIT JAM Third Admission List 2024: एक विकल्प का चयन करें

आईआईटी जेएएम तीसरी प्रवेश सूची 2024 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को निम्नलिखित में से एक विकल्प का चयन करना होगा:

  1. एक्सेप्ट एंड फ्रीज- आवंटित सीट को स्वीकार करने और आगामी राउंड में उच्च वरीयता में अपग्रेड नहीं करने के लिए उम्मीदवार द्वारा इस विकल्प का चयन किया जाएगा।
  2. एक्सेप्ट विद अपग्रेड- प्रस्तावित सीट को स्वीकार करने और बाद के राउंड में उच्च वरीयता के लिए अपग्रेड करने वाले आवेदकों को इस विकल्प का चयन करना होगा।
  3. रिजेक्ट एंड क्विट- इस विकल्प का चयन करने वाले कैंडिडेट प्रस्तावित सीट को अस्वीकार कर देते है और प्रवेश प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ना चाहते।

IIT JAM 2024: शेड्यूल जानें

भाग लेने वाले आईआईटी के लिए कार्यक्रम नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

संस्थान का नाम प्रवेश संस्थान में व्यक्तिगत पंजीकरण

कक्षाओं की शुरुआत


सभी दस्तावेजों पेश करने की अंतिम तिथि

आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी

18 जुलाई

19 जुलाई

18 जुलाई

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद

22 जुलाई

24 जुलाई

30 सितंबर

आईआईटी भिलाई

24 जुलाई

30 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी भुवनेश्वर

19 जुलाई

23 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी बॉम्बे

25 जुलाई

29 जुलाई

30 अगस्त

आईआईटी दिल्ली

18 जुलाई

22 जुलाई

30 सितंबर

आईआईटी गांधीनगर

18 जुलाई

18 जुलाई

30 सितंबर

आईआईटी गुवाहाटी

22 जुलाई

25 जुलाई

31 अगस्त

आईआईटी हैदराबाद

23 जुलाई

29 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी इंदौर

23 जुलाई

25 जुलाई

2 सितंबर

आईआईटी जम्मू

1 अगस्त

07-अगस्त-2024

1 सितंबर

आईआईटी जोधपुर

23 जुलाई

26 जुलाई

1 सितंबर

ईट कानपुर

18 से 19 जुलाई

30 जुलाई

03-अक्टूबर-2024

आईआईटी खड़गपुर

19 जुलाई

22 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी मद्रास

23 जुलाई

29 जुलाई

1 अगस्त

आईआईटी मंडी

29 जुलाई

1 अगस्त

16 अगस्त

आईआईटी पलक्कड़

24 जुलाई

31 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी पटना

23 जुलाई

26 जुलाई

30 सितंबर

आईआईटी रुड़की

28 जुलाई

22 जुलाई

22 अगस्त

आईआईटी रोपड़

18 जुलाई

24 जुलाई

1 सितंबर

आईआईटी तिरुपति

26 जुलाई

1 अगस्त

31 अगस्त

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]