IIT-Bhubaneswar की छात्रा की प्रशासनिक भवन की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत, आत्महत्या की आशंका

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।" मृतक की पहचान दिल्ली निवासी कृतिका राज के रूप में हुई है।

मृतका कृतिका राज बी.टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। (इमेज-X/@iitbbs)मृतका कृतिका राज बी.टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। (इमेज-X/@iitbbs)

Santosh Kumar | September 4, 2024 | 02:55 PM IST

भुवनेश्वर: आईआईटी भुवनेश्वर की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आईआईटी भुवनेश्वर में पढ़ने वाली एक छात्रा की प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से गिरकर कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार (4 सितंबर) को मीडिया से यह जानकारी साझा की। पुलिस ने मंगलवार रात संस्थान परिसर से 23 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमें संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।'' मृतका की पहचान दिल्ली निवासी कृतिका राज के रूप में हुई है, जो बी.टेक तृतीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि देर रात छात्रा ने प्रशासनिक भवन की छत से छलांग लगा दी, जिसे देखकर अन्य छात्रों ने उसे तुरंत आईआईटी कैंपस के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे कैपिटल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Background wave

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईआईटी भुवनेश्वर की कृतिका राज नामक छात्रा की मंगलवार रात संस्थान के प्रशासनिक भवन की 5वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। संस्थान ने बयान जारी कर कहा, "कल रात करीब 11 बजे एक छात्रा प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां लाइब्रेरी स्थित है।"

Also readRahul Gandhi ने छात्रों में बढ़ती आत्महत्या दर पर जताई चिंता, लोकसभा में पेश की रिपोर्ट

संस्थान ने आगे कहा, "पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।" अधिकारियों ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 पर भी कॉल कर सकते हैं। आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर लिंक पर उपलब्ध हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications