Abhay Pratap Singh | September 4, 2024 | 12:45 PM IST | 2 mins read
एमसीसी नीट एमडीएस स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम 2024 की घोषणा 7 सितंबर को की जाएगी। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज यानी 4 सितंबर को नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदक NEET MDS 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, “आवेदक कल यानी 5 सितंबर तक नीट एमडीए रिक्त राउंड के लिए विकल्प का चयन कर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं। विकल्प-लॉकिंग विंडो आज रात 8 बजे से से 5 सितंबर तक खुली रहेगी।” NEET MDS स्ट्रे राउंड सीट आवंटन परिणाम की घोषणा 7 सितंबर को की जाएगी।
सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 50% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लिए नीट एमडीएस पंजीकरण शुल्क 500 रुपये है। डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकरण शुल्क सभी श्रेणियों के लिए 5,000 रुपये है।
एमसीसी द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि, नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन शुल्क एक गैर-वापसी योग्य शुल्क है। बता दें कि, काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले तीन राउंड के दौरान जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंंटित नहीं की गई, वे नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए स्ट्रे राउंड में भाग ले सकते हैं।
इसके अलावा, सामान्य श्रेणी के छात्रों को 25,000 रुपये, जबकि एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के छात्रों को 10,000 रुपये की वापसी योग्य ट्यूशन फीस देनी होगी। वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2,00,000 रुपये वापसी योग्य ट्यूशन फीस का भुगतान करना होगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 सितंबर से 14 सितंबर 2024 के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके स्ट्रे राउंड वैकेंसी के लिए पंजीकरम कर सकते हैं: