NEET PG 2024 Counselling: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग जल्द; जानें बीएचयू में एमडी कोर्स के लिए सीटों की संख्या

एमसीसी नीट पीजी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगा। इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं।

इस साल मेडिकल श्रेणी के लिए एनआईआरएफ 2024 में बीएचयू को 5वां स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस साल मेडिकल श्रेणी के लिए एनआईआरएफ 2024 में बीएचयू को 5वां स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 2, 2024 | 07:45 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जल्द ही नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 का शेड्यूल जारी करेगी। नीट पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। एनबीईएमएस ने हाल ही में नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड जारी किया है।

एमसीसी नीट पीजी योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगा। इसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं। नीट पीजी काउंसलिंग का मोप-अप राउंड केवल डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगा।

NEET PG 2024 Counselling: कुल सीट

उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान पंजीकरण कराना होगा, फीस का भुगतान करना होगा और अपनी पसंद का कोर्स और कॉलेज चुनना होगा। उम्मीदवारों का प्रवेश नीट पीजी 2024 रैंक और सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा। नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के माध्यम से 26,168 एमडी, 13,649 एमएस, 922 पीजी डिप्लोमा और 1,338 डीएनबी सीईटी सीटें आवंटित की जाएंगी।

इस काउंसलिंग में कुल 6,102 कॉलेज और 649 अस्पताल भाग लेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का आयुर्विज्ञान संस्थान भी नीट पीजी 2024 रैंक के माध्यम से पीजी मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश देगा। इस साल मेडिकल श्रेणी के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 में बीएचयू को 5वां स्थान मिला है।

Also readNEET PG 2024 Cut-Off: नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जल्द; जानें शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में कार्डियोलॉजी के लिए कटऑफ

NEET PG Counselling 2024: बीएचयू में एमडी की सीटें

उम्मीदवार नीचे नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के लिए बीएचयू में एमडी पाठ्यक्रम के लिए कुल सीटों की संख्या देख सकते हैं-

  • एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी)- 16 सीटें
  • एमडी (जनरल मेडिसिन)- 10 सीटें
  • एमडी (बाल रोग)- 6 सीटें
  • एमडी (बायोकेमिस्ट्री)- 2 सीटें
  • एमडी (डर्मेटोलॉजी/वेनेरोलॉजी)- 2 सीटें
  • एमडी (फोरेंसिक मेडिसिन)- 2 सीटें
  • एमडी (प्रसूति और स्त्री रोग)- 5 सीटें
  • एमडी (रेडियो-डायग्नोसिस)- 5 सीटें
  • एमडी (माइक्रोबायोलॉजी)- 2 सीटें
  • एमडी (फिजियोलॉजी)- 2 सीटें
  • एमडी (जेरिएट्रिक्स)- 2 सीटें
  • एमडी (रेडियोथेरेपी/रेडिएशन ऑन्कोलॉजी)- 2 सीटें
  • एमडी (फार्माकोलॉजी)- 3 सीटें
  • एमडी (तपेदिक और श्वसन रोग)- 3 सीटें
  • एमडी (मनोचिकित्सा)- 3 सीटें
  • एमडी (निवारक और सामाजिक चिकित्सा)- 3 सीटें
  • एमडी (पैथोलॉजी)- 4 सीटें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications