IISc MTech Admission 2024: आईआईएससी बेंगलुरु में एमटेक प्रोग्राम के लिए 15 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू

ऑनलाइन एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा 4 और 5 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराया जाएगा।

आईआईएससी बेंगलुरु में ऑनलाइन एमटेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईएससी बेंगलुरु में ऑनलाइन एमटेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 23, 2024 | 02:51 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (आईआईएससी) बेंगलुरु ने एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईएससी के ऑनलाइन एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 15 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://iisc.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईआईएससी बेंगलुरु में एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 तय की गई है। ऑनलाइन एमटेक कोर्स में एडमिशन के लिए रिटन एंट्रेंस एग्जाम 4 और 5 मई को आयोजित किया जाएगा। आईआईएससी प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में होगी।

आईआईएससी एमटेक एडमिशन 2024: शैक्षिक योग्यता

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इसके समकक्ष ब्रांच में बीई/बीटेक न्यूनतम 70 फीसदी स्कोर होना चाहिए।
  2. डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स: चार वर्षीय बीई/बीटेक डिग्री या कक्षा 12वीं के बाद डिप्लोमा या मास्टर्स डिग्री संबंधित डिसिप्लिन में न्यूनतम 60 प्रतिशत स्कोर हो।
  3. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: ECE/EE में बीई या बीटेक कम से कम 60% स्कोर के साथ।

Also readSAU Admission 2024: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 4 नए प्रोग्राम शामिल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ऑनलाइन एमटेक की डिग्री प्रदान कर रहा है। जिसके लिए आईआईएससी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन शुरू कर दिया गया है।

आईआईएससी के एमटेक प्रोग्राम के लिए एडमिशन प्रक्रिया 30 जून से शुरू कर दी जाएगा। वहीं, 15 जुलाई 2024 तक छात्रों को कोर्स में प्रवेश के लिए एडमिशन शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित छात्रों के लिए क्लासेज की शुरुआत 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications