IIM Udaipur: आईआईएम उदयपुर में समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के सबसे बड़े बैच का उद्घाटन, 150 छात्र शामिल
Saurabh Pandey | June 4, 2024 | 11:52 AM IST | 2 mins read
आईआईएम उदयपुर में इस कार्यक्रम को आईआईएम द्वारा मैनेजमेंट शिक्षा में एक अनुभवात्मक अंतर्दृष्टि देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इच्छुक स्नातक और स्नातकोत्तर को यह तय करने में मदद मिलती है।
नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान, उदयपुर की तरफ से प्री एमबीए प्रोग्राम के रूप में मैनेजमेंट में एक ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस वर्ष, आईआईएम उदयपुर ने कार्यक्रम के दूसरे बैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट स्टडीज के आवश्यक पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें व्यावसायिक वातावरण, नवाचार और उद्यमिता, डिजिटल परिवर्तन और व्यावसायिक संचार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रतिभागियों को शिक्षण की केस विधि से अवगत कराया जाएगा और कार्यक्रम पूरा करने पर आईआईएम उदयपुर समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आईआईएम उदयपुर के समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के इस बैच में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से 150 छात्र शामिल हुए हैं। इनमें से 72 छात्राएं हैं। यह दो सप्ताह का कार्यक्रम है, जो 1 जून 2024 से 14 जून 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में छात्र आईआईएम उदयपुर के प्रतिष्ठित संकाय, उद्योग विशेषज्ञों और पूरे देश से आए अपने साथियों से गतिशील, सहायक और संपन्न शैक्षणिक वातावरण में सीखेंगे। प्रतिभागियों को आईआईएम उदयपुर के संकाय और एमबीए छात्रों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम को आईआईएम द्वारा मैनेजमेंट स्टडीज में एक अनुभवात्मक अंतर्दृष्टि देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे इच्छुक स्नातक और स्नातकोत्तर को यह तय करने में मदद मिलती है कि वे किस मार्ग पर चलना चाहते हैं व किस प्रकार अपने करियर को दिशा देना चाहते हैं।
समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आईआईएम उदयपुर का समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट आपको एक शक्तिशाली और परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। आप प्रतिष्ठित संकाय और उद्योग विशेषज्ञों से सीखेंगे और एक व्यवसाय प्रबंधक और लीडर होने का क्या मतलब है, इसकी गहरी समझ हासिल करेंगे।
यह कार्यक्रम आपके एमबीए लक्ष्यों को तलाशने और उन्हें आगे बढ़ाने का आत्मविश्वास हासिल करने का मौका है। शिक्षाविदों से परे, आपको उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत और सुंदरता को देखने और अपने दोस्तों के साथ ऐसी यादें बनाने का अवसर मिलेगा जो हमेशा आपके साथ रहेंगी। आईआईएम उदयपुर भारत का पहला और एकमात्र मैनेजमेंट संस्थान है, जिसने एमबीए उम्मीदवारों के लिए प्रबंधन में दो सप्ताह का ऑन-कैंपस ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम शुरू किया है।
अगली खबर
]IPU CET Counselling 2024: आईपीयू सीईटी काउंसलिंग सत्यापन बीए लिबरल ऑर्ट्स के लिए 11 जून से शुरू, शेड्यूल जानें
आईपीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तीर्ण और कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल