IPU CET Counselling 2024: आईपीयू सीईटी काउंसलिंग सत्यापन बीए लिबरल ऑर्ट्स के लिए 11 जून से शुरू, शेड्यूल जानें

आईपीयू सीईटी काउंसलिंग 2024 रैंक-वार सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

आईपीयू सीईटी 2024 काउंसलिंग सीट आवंटन 11 जून से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईपीयू सीईटी 2024 काउंसलिंग सीट आवंटन 11 जून से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 09:39 AM IST

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIU) ने आईपीयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए बीए प्रवेश 2024 के लिए IPU CET काउंसलिंग 2024 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, बीए लिबरल आर्ट्स के लिए IPU CET काउंसलिंग सत्यापन प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी।

राउंड-1 के लिए आवंटित सीटों के अभ्यर्थियों को घोषित योग्यता एवं समय के अनुसार दस्तावेजों का ऑफलाइन माध्यम में सत्यापन कराना होगा। पात्रता मानदंड के अनुसार, आईपीयू सीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तीर्ण और कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

योग्य उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में 1,01,500 रुपये और काउंसलिंग फीस के रूप में 1,000 रुपये गैर-वित्तीय शुल्क का बैंक ड्राफ्ट “रजिस्ट्रार, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली” के पक्ष में भेजना होगा। नवीनतम अपडेट के लिए छात्र संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readBHU SWAYAM: बीएचयू ने स्वयं पोर्टल पर लॉन्च किए 15 कोर्सेस, 22 जुलाई से शुरू होगा पाठ्यक्रम

बताया गया कि, छात्रों को ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, प्रवेश की तिथि, फोन नंबर, पता, मोबाइल नंबर, कार्यक्रम का नाम, सीईटी रैंक और सीईटी रोल नंबर लिखना होगा। आईपीयू में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को अन्य किसी भी शेष शुल्क का भुगतान आवंटित संस्थान में जमा करना होगा।

IPU CET Counselling Verification: आईपीयू सीईटी काउंसलिंग सत्यापन

उम्मीदवार सत्यापन और सीटों के आवंटन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे देख सकते हैं। कैंडिडेट को निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी का एक सेट सत्यापन के दौरान साथ में लाना होगा।

  1. चार पासपोर्ट साइज की फोटो।
  2. IPU CET रैंक कार्ड, CET-2024 मेरिट ऑर्डर और फोटोकॉपी।
  3. आईपीयू सीईटी-2024 एडमिट कार्ड 2024 की मूल प्रति।
  4. प्रवेश सत्यापन फार्म।
  5. वरीयता पत्रक।
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. कक्षा 10वीं की मार्कशीट की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी।

IPU CET Counselling Verification Schedule: काउंसलिंग सत्यापन कार्यक्रम

बीए लिबरल आर्ट्स के लिए आवंटित सीटों को वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जून है। नीचे सारणी में सीईटी रैंक-वार सत्यापन कार्यक्रम देख सकते हैं:

आईपीयू सीईटी काउंसलिंग

तिथि

1 से 100 के बीच रैंक वाले सीईटी-योग्य उम्मीदवारों का सत्यापन और सीट आवंटन

11 जून, सुबह 10 बजे

100 से 200 के बीच रैंक वाले सीईटी-योग्य उम्मीदवारों का सत्यापन और सीट आवंटन

11 जून, दोपहर 2 बजे

200 से 300 के बीच रैंक वाले सीईटी-योग्य उम्मीदवारों का सत्यापन और सीट आवंटन

12 जून, सुबह 10:30 बजे

300 से अधिक रैंक वाले CET-योग्य उम्मीदवारों का सत्यापन और सीट आवंटन

12 जून, दोपहर 2 बजे


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications