IIM Sambalpur Launch Drone Center: आईआईएम संबलपुर आईजी ड्रोन के साथ लॉन्च करेगा ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र
Santosh Kumar | March 11, 2024 | 02:59 PM IST | 1 min read
इस समझौते को शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित आईआईएम संबलपुर में 100-क्यूब स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के दौरान औपचारिक रूप दिया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
नई दिल्ली: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर ने आईजी ड्रोन के सहयोग से ड्रोन उत्कृष्टता केंद्र लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। संस्थान ने इस संबंध में ड्रोन टेक, एनालिटिक्स कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस समझौते को शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित आईआईएम संबलपुर में 100-क्यूब स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव के दौरान औपचारिक रूप दिया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
समझौते के तहत, आईजी ड्रोन आईआईएम संबलपुर, दिल्ली परिसर में एक उत्कृष्टता ड्रोन केंद्र शुरू करेगा। यह केंद्र ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के केंद्र के रूप में काम करेगा। समझौता ज्ञापन व्यवसाय विश्लेषण, प्रबंधन रणनीतियों और सार्वजनिक नीति में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
बता दें कि आईजी ड्रोन ने पूरे भारत में 15 से अधिक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए हैं और उन्नत ड्रोन तकनीक के साथ भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए 1000 ऐसे उत्कृष्टता केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने ड्रोन से संबंधित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने के लिए कई राज्य सरकारों, 100 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और अग्रणी बहुराष्ट्रीय निगमों (एमएनसी) के साथ रणनीतिक रूप से सहयोग किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएम संबलपुर के निदेशक, महादेव जयसवाल ने कहा, “बिजनेस एनालिटिक्स, प्रबंधन रणनीतियों और सार्वजनिक नीति में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों के लिए आईजी ड्रोन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुये हमें खुशी हो रही है। यह भारत में अग्रणी आईआईएम बनने के लिए एक कदम है।"
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज