Santosh Kumar | January 5, 2026 | 10:10 PM IST | 1 min read
नीट यूजी 2026 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए, रेगुलर रूप से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट्स: nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जाएं।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2026 एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने से पहले एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। इसमें उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने आधार कार्ड, कैटेगरी सर्टिफिकेट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से अपडेट कर लें। नीट यूजी 2026 एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द शुरू होने की उम्मीद है। नीट यूजी 2026 परीक्षा 3 मई को होने की संभावना है।
एनटीए की एडवाइजरी में खास तौर पर आधार कार्ड की डिटेल्स अपडेट करने पर जोर दिया गया है, क्योंकि नीट यूजी 2026 एप्लीकेशन और परीक्षा प्रोसेस के दौरान वेरिफिकेशन के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है।
आधार कार्ड पर दी गई जानकारी, जैसे नाम, जन्मतिथि और फोटो में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अपने ईडबल्यूएस, एससी, एसटी और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के सर्टिफिकेट अपडेटेड रखने चाहिए।
पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान किसी भी समस्या से बचने के लिए यूडीआईडी कार्ड या विकलांगता सर्टिफिकेट पहले से अपडेट कर लेना चाहिए। डॉक्यूमेंट्स में किसी भी गड़बड़ी से एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है।
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन के लिए अपनी फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे के निशान की स्कैन की हुई कॉपी सही फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए। यह एडवाइजरी एनटीए ने सीयूईटी और जेईई जैसी दूसरी परीक्षाओं के लिए भी जारी की है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीट यूजी 2026 के बारे में आगे के अपडेट, निर्देशों या नोटिस के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।