Saurabh Pandey | December 23, 2025 | 08:49 PM IST | 2 mins read
NEET 2026 के पाठ्यक्रम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) शामिल हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को इन तीनों विषयों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अधीन अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने नीट यूजी-2026 का फाइनल पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इसे उम्मीदवारों के लिए एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
एनएमसी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी स्टेकहोल्डर्स को सलाह दी जाती है कि वे अध्ययन सामग्री तैयार करने और शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नीट यूजी परीक्षा की तैयारी के लिए नीट यूजी 2026 के अपडेटेड पाठ्यक्रम का संदर्भ ले सकते हैं।
NEET 2026 के पाठ्यक्रम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान) शामिल हैं। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को इन तीनों विषयों पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
इकाई 1: भौतिकी और मापन
इकाई 2: गतिकी
इकाई 3: गति के नियम
इकाई 4: कार्य, ऊर्जा और शक्ति
इकाई 5: रोटेशनल मोशन
इकाई 6: गुरुत्वाकर्षण
इकाई 7: प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड एंड लिक्विड्स
इकाई 8: थर्मोडायनमिक्स
इकाई 9: गैसों का गतिकी सिद्धांत
इकाई 10: दोलन और तरंगें
इकाई 11: इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
इकाई 12: करंट इलेक्ट्रिसिटी
इकाई 13: धारा के चुंबकीय प्रभाव और चुंबकत्व
इकाई 14: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट्स
इकाई 15: इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स
इकाई 16: ऑप्टिक्स
इकाई 17: डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन
इकाई 18: परमाणु और नाभिक
इकाई 19: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
इकाई 20: एक्सपेरिमेंटल स्किल
(फिजिकिल केमिस्ट्री)
इकाई 1: रसायन विज्ञान की कुछ मूलभूत अवधारणाएं
इकाई 2: परमाणु संरचना
इकाई 3: केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर
इकाई 4: केमिकल थर्मोडायनमिक्स
इकाई 5: सॉल्यूशंस
इकाई 6: संतुलन (EQUILIBRIUM)
इकाई 7: रेडॉक्स रिएक्शन एंड इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री
इकाई 8: केमिकल काइनेटिक्स
(इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री)
इकाई 9: तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवर्तता
इकाई 10: पी-ब्लॉक एलिमेंट्स
इकाई 11: डी और एफ ब्लॉक एलिमेंट्स
इकाई 12: को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड्स
(ऑर्गेनिक केमिस्ट्री)
इकाई 13: प्योरीफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ ऑर्गेनिक कंपाउंड्स
इकाई 14: ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के कुछ मूलभूत सिद्धांत
इकाई 15: हाइड्रोकार्बन
इकाई 16: हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
इकाई 17: ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक
इकाई 18: नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
इकाई 19: बायोमॉलिक्यूल्स
इकाई 20: प्रिंसिपल्स रिलेटेड टू प्रैक्टिकल केमिस्ट्री
इकाई 1: डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड
इकाई 2: जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन
इकाई 3: सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन
इकाई 4: प्लांट साइकोलॉजी
इकाई 5: ह्यूमन साइकोलॉजी
इकाई 5: री-प्रोडक्शन
इकाई 7: आनुवंशिकी और विकास
इकाई 8: बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
इकाई 9: जैव प्रौद्योगिकी और इसके एप्लीकेशन
इकाई 10: इकोलॉजी और पर्यावरण
इस स्पेशल स्ट्रे राउंड में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स की बची हुई सीटों के लिए सीट अलॉटमेंट किया गया। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं और इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स की जानकारी शामिल है।
Santosh Kumar