Santosh Kumar | January 5, 2026 | 05:43 PM IST | 1 min read
आईआईटी जैम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, पोर्टल पर एनरोलमेंट आईडी, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

नई दिल्ली: आईआईटी जैम 2026 एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट टाल दी गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (जैम) 2026 के एडमिट कार्ड जारी करने की तय तिथि बदल दी है। आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in के अनुसार, नई एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक, आईआईटी जैम 2026 का एडमिट कार्ड आज, 5 जनवरी 2026 को जारी होना था। उम्मीदवार सुबह से ही ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर रहे थे, लेकिन अब इंस्टीट्यूट ने इसे टालने की घोषणा की है।
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जैम 2026 परीक्षा 15 फरवरी 2026 को कंप्यूटर-बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी – सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
यह परीक्षा अलग-अलग आईआईटी, एनआईटी और दूसरे संस्थानों में एमएससी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, पोर्टल पर एनरोलमेंट आईडी, ईमेल और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
आईआईटी जैम एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का विवरण, तिथि और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड साथ ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।