IIITDM कांचीपुरम के 12वें दीक्षांत समारोह में 509 छात्रों को मिली स्नातक की डिग्री

Santosh Kumar | July 27, 2024 | 05:25 PM IST | 2 mins read

वार्षिक रिपोर्ट में, IIITDM कांचीपुरम के निदेशक एम.वी. कार्तिकेयन ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लगभग 36 पेटेंट दायर किए हैं, और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 7 पेटेंट दिए गए हैं।

IIITDM कांचीपुरम में कुल 1,914 छात्र और 83 संकाय सदस्य हैं। (इमेज-आधिकारिक)
IIITDM कांचीपुरम में कुल 1,914 छात्र और 83 संकाय सदस्य हैं। (इमेज-आधिकारिक)

नई दिल्ली: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान, कांचीपुरम (आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम) का 12वां दीक्षांत समारोह आज 27 जुलाई को परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में कुल 509 स्नातकों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री प्राप्त करने वालों में 23 पीएचडी, 130 बी.टेक और एम.टेक दोहरी डिग्री, 26 एम.टेक, 7 एम.डेस और 323 बी.टेक छात्र शामिल थे।

दीक्षांत समारोह का आयोजन भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता की निदेशक प्रोफेसर संघमित्रा बंद्योपाध्याय, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष श्रीधर वेम्बू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के निदेशक एम वी कार्तिकेयन, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के रजिस्ट्रार ए चिदंबरम, संकाय, कर्मचारी, छात्र और अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया।

2023-24 के दौरान, IIITDM कांचीपुरम को कुल 3.60 करोड़ रुपये की कुल 16 परियोजनाएं मिलीं। ये परियोजनाएं सरकार द्वारा वित्तपोषित थीं और इनमें उद्योग के साथ सहयोगात्मक और परामर्श परियोजनाएं भी शामिल थीं।

छात्रों को संबोधित करते हुए पद्मश्री संघमित्रा बंदोपाध्याय ने कहा, "दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत बड़े पैमाने पर और कम लागत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। इसके लिए प्रौद्योगिकी के विकास और उपयोग की आवश्यकता है।"

Also readIIT Roorkee 24th Convocation: आईआईटी रूड़की का 24वीं दीक्षांत समारोह संपन्न, 2513 छात्रों दी गईं डिग्रियां

प्रधानमंत्री की प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सलाहकार परिषद की निदेशक संघमित्रा बंदोपाध्याय ने यह भी कहा, "देश का तेजी से बढ़ता स्टार्ट-अप इकोसिस्टम नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। इसके कारण वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत की रैंकिंग 2015 के 81वें स्थान से सुधरकर 2022 में 40वें स्थान पर पहुंच गया है।"

वर्तमान में, IIITDM कांचीपुरम में कुल 1,914 छात्र और 83 संकाय सदस्य हैं। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, IIITDM कांचीपुरम के निदेशक एम.वी. कार्तिकेयन ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने लगभग 36 पेटेंट दायर किए हैं, और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 7 पेटेंट दिए गए हैं।

उन्होंने बताया, "इस वर्ष, हमारे शोध प्रकाशनों की संख्या लगभग 350 है, और प्रति संकाय औसतन 4.2 प्रकाशन हुए हैं। हमारे शोध प्रकाशनों को अन्य शोधकर्ताओं द्वारा 853 बार उद्धृत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एनआईआरएफ इनोवेशन रैंकिंग 2023 में IIITDM कांचीपुरम को देश में 8वां स्थान मिला था।"

[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications