IGNOU SBI Placement 2025: इग्नू एसबीआई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कल, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज जांचें
इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट 2025 चयन प्रक्रिया में दो चरण यानी समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है।
Abhay Pratap Singh | February 10, 2025 | 11:33 AM IST
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से कल यानी 11 फरवरी को इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित इग्नू परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें 21 से 30 वर्ष की आयु के स्नातक भाग ले सकते हैं।
IGNOU-SBI Placement 2025: चयन प्रक्रिया
इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट चयन प्रक्रिया में दो चरण यानी समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से पहले रिपोर्ट करना होगा। इग्नू-एसबीआई प्लेसमेंट के माध्यम से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और यूनिट मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 2.85 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी मिलेगी।
IGNOU-SBI Campus Placement Drive: इग्नू एसबीआई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
सुबह 11 बजे से पहले रिपोर्ट करने वाले आवेदकों को ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्लेसमेंट टॉक से होगी, जिसमें कंपनी प्रोफाइल, नौकरी की जिम्मेदारियां और वेतन पैकेज विवरण शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है। उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से कपड़े पहनने चाहिए और चयन प्रक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए।
Also read IGNOU Admission 2025: इग्नू ने सभी ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए पंजीकरण की डेट 15 फरवरी तक बढ़ाई
नोटिस में कहा गया कि, फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। संबंधित अनुभव वाले उम्मीदवारों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एसबीआई लाइफ की शाखाओं में नियुक्त किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और यूनिट मैनेजर की भूमिका में संगठन के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक समझ हासिल करना और प्रत्यक्ष जुड़ाव के माध्यम से नए ग्राहक प्राप्त करना शामिल है। इसके अलावा, जीवन मित्रों और बैंकरों (सीएफआई) के साथ सहयोग करना तथा बिक्री योजना, ग्राहक संबंध प्रबंधन और प्रभावी संचार जैसे प्रमुख कौशल विकसित करना शामिल है।
IGNOU Placement Drive: आवश्यक दस्तावेज
इग्नू प्लेसमेंट 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- अपडेट किए गए रिज्यूमे/सीवी की दो प्रतियां।
- दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो।
- इग्नू आईडी कार्ड।
- शैक्षणिक दस्तावेज (एसएससी, एचएससी, स्नातक/स्नातकोत्तर की मार्कशीट और डिग्री/प्रोविजनल सर्टिफिकेट)।
- अनुभवी उम्मीदवारों के लिए: पिछले तीन महीनों के नियुक्ति पत्र और वेतन पर्ची।
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे पैनकार्ड/ आधार कार्ड/ वोटरआईडी आदि में से कोई एक लाना होगा।
अगली खबर
]AEEE Result 2025: अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा चरण 1 का परिणाम amrita.edu पर जारी, डाउनलोड करें
अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवार अमृता यूनिवर्सिटी के अमृतपुरी, अमरावती, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, फरीदाबाद और नागरकोइल सहित अन्य परिसरों में बीटेक डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए पात्र हैं।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें