इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन शिक्षा मोड में विभिन्न यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। यूजीसी के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार अब एक ही समय में दो ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यक्रमों में पढ़ाई कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 1, 2025 | 11:52 AM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सभी ओडीएल और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके साथ ही इग्नू री रजिस्ट्रेशन की भी समय सीमा बढ़ा दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन सभी कार्यक्रमों के लिए 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू ओडीएल कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को http://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरा करना होगा, जबकि ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए उम्मीदवारों को http://ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा।
इग्नू के री रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम्स के लिए भी पंजीकरण की समय सीमा को 15 फरवरी 2025 तक बढ़ाया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in/index.php/site/login पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
इग्नू ओडीएल और ऑनलाइन शिक्षा मोड में विभिन्न यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है। यूजीसी के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार अब एक ही समय में दो ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यक्रमों में पढ़ाई कर सकते हैं।
इग्नू निम्नलिखित ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पोर्टल जल्द ही खोलेगा। इन कार्यक्रमों में-
शिक्षक मो इमरान खान का चयन कक्षाओं से आगे बढ़कर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों का समाधान करने, हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे कार्यों के लिए किया गया है।
Press Trust of India