‘ग्लोबल टीचर प्राइज 2025’ के लिए दुनिया के 89 देशों से 5,000 से अधिक आवेदन मिले थे, जिनमें से शीर्ष 10 लोगों का चयन फाइनल के लिए किया गया है।
Press Trust of India | February 1, 2025 | 10:00 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान के एक शिक्षक ने ‘जीईएमएस एजुकेशन ग्लोबल टीचर प्राइज’ 2025 (Global Teacher Prize 2025) के लिए चयनित टॉप 10 लोगों की सूची में जगह बनाई है। इस पुरस्कार की इनामी राशि 10 लाख अमेरिकी डॉलर है। प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग के जरिए ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करने के लिए उनका इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
इस पुरस्कार के लिए दुनिया के 89 देशों से 5,000 से अधिक नामांकन और आवेदन मिले थे, जिनमें से शीर्ष 10 लोगों का चयन फाइनल के लिए किया गया है जिसमें राजस्थान के अलवर स्थित राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद इमरान खान मेवाती का भी नाम शामिल है।
अंतिम विजेता का चयन इन 10 लोगों में से किया जाएगा। पुरस्कार के विजेता की घोषणा 11 से 13 फरवरी के बीच दुबई में की जाएगी। शिक्षक मेवाती की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। मेवाती का चयन कक्षाओं से आगे बढ़कर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों का समाधान करने, हजारों शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने जैसे कार्यों के लिए किया गया है।
ग्लोबल टीचर प्राइज के संस्थापक और वर्की फाउंडेशन के अध्यक्ष सनी वर्की ने कहा कि, ग्लोबल टीचर प्राइज की शुरुआत हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों - जलवायु परिवर्तन से निपटने से लेकर असमानता को कम करने और तकनीकी परिवर्तन से निपटने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए की गई थी।
ग्लोबल टीचर प्राइज शिक्षकों के महत्व और दुनिया भर में उनके प्रयासों को मान्यता और सम्मान दिलाने के तथ्य को रेखांकित करता है। यह न केवल अपने छात्रों पर बल्कि अपने आस-पास के समुदायों पर भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के प्रभावों को मान्यता देने का प्रयास करता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार globalteacherprize.org पर विजिट कर सकते हैं।