IGNOU SBI Placement 2025: इग्नू एसबीआई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कल, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज जांचें

इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट 2025 चयन प्रक्रिया में दो चरण यानी समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है।

इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों को 2.85 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी मिलेगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट में चयनित अभ्यर्थियों को 2.85 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी मिलेगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 10, 2025 | 11:33 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सहयोग से कल यानी 11 फरवरी को इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन करेगा। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित इग्नू परिसर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें 21 से 30 वर्ष की आयु के स्नातक भाग ले सकते हैं।

IGNOU-SBI Placement 2025: चयन प्रक्रिया

इग्नू एसबीआई प्लेसमेंट चयन प्रक्रिया में दो चरण यानी समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से पहले रिपोर्ट करना होगा। इग्नू-एसबीआई प्लेसमेंट के माध्यम से बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और यूनिट मैनेजर के पदों को भरा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 2.85 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी मिलेगी।

IGNOU-SBI Campus Placement Drive: इग्नू एसबीआई कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

सुबह 11 बजे से पहले रिपोर्ट करने वाले आवेदकों को ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्लेसमेंट टॉक से होगी, जिसमें कंपनी प्रोफाइल, नौकरी की जिम्मेदारियां और वेतन पैकेज विवरण शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है। उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से कपड़े पहनने चाहिए और चयन प्रक्रिया के लिए तैयार रहना चाहिए।

Also readIGNOU Admission 2025: इग्नू ने सभी ओडीएल, ऑनलाइन प्रोग्राम्स के लिए पंजीकरण की डेट 15 फरवरी तक बढ़ाई

नोटिस में कहा गया कि, फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। संबंधित अनुभव वाले उम्मीदवारों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एसबीआई लाइफ की शाखाओं में नियुक्त किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और यूनिट मैनेजर की भूमिका में संगठन के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक समझ हासिल करना और प्रत्यक्ष जुड़ाव के माध्यम से नए ग्राहक प्राप्त करना शामिल है। इसके अलावा, जीवन मित्रों और बैंकरों (सीएफआई) के साथ सहयोग करना तथा बिक्री योजना, ग्राहक संबंध प्रबंधन और प्रभावी संचार जैसे प्रमुख कौशल विकसित करना शामिल है।

IGNOU Placement Drive: आवश्यक दस्तावेज

इग्नू प्लेसमेंट 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • अपडेट किए गए रिज्यूमे/सीवी की दो प्रतियां।
  • दो पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो।
  • इग्नू आईडी कार्ड।
  • शैक्षणिक दस्तावेज (एसएससी, एचएससी, स्नातक/स्नातकोत्तर की मार्कशीट और डिग्री/प्रोविजनल सर्टिफिकेट)।
  • अनुभवी उम्मीदवारों के लिए: पिछले तीन महीनों के नियुक्ति पत्र और वेतन पर्ची।
  • सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे पैनकार्ड/ आधार कार्ड/ वोटरआईडी आदि में से कोई एक लाना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications