IGNOU June TEE Result 2025: इग्नू जून टीईई रिजल्ट termendresult.ignou.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

इग्नू जून टीईई 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को नामांकन आईडी की आवश्यकता होगी।

इग्नू ने जून 2023 परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 22, 2025 | 09:57 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने आज यानी 22 जुलाई को टर्म एंड परीक्षा जून 2025 (TEE June 2025) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट termendresult.ignou.ac.in के माध्यम से इग्नू जून टीईई रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

इग्नू जून टीईई 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को नामांकन आईडी की आवश्यकता होगी। इग्नू ने जून टीईई 2025 का आयोजन 12 जून से 19 जुलाई तक दो पालियों में किया था। पहली पाली सुबह 10 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से तीन-तीन घंटे के लिए आयोजित की गई थी।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड एग्जाम (टीईई) के साथ ही जून 2023 परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। इग्नू जून टीईई 2025 परिणाम में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, पाठ्यक्रम का नाम, पाठ्यक्रम कोड, प्राप्त अंक तथा असाइनमेंट, थ्योरी व प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों की जांच कर सकते हैं।

Also read IGNOU Admission 2025: इग्नू फ्रेश ओडीएल, ऑनलाइन एडमिशन पंजीकरण की लास्ट डेट 31 जुलाई तक बढ़ी

स्नातक पाठ्यक्रमों में थ्योरी और असाइनमेंट दोनों में कम से कम 35% और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 40% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को इग्नू जून टीईई परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण माना जाएगा। अंतिम परिणाम थ्योरी और असाइनमेंट के संयुक्त अंकों पर आधारित है, जिसमें असाइनमेंट का लगभग 30% वेटेज होता है।

इग्नू जून टीईई परीक्षा ओडीएल और ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में नामांकित हजारों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

IGNOU June 2025 TEE Result: डाउनलोड करें?

उम्मीदवार इग्नू जून टीईई परिणाम 2025 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैंछ

  • आधिकारिक वेबसाइट termendresult.ignou.ac.in पर जाएं।
  • “टर्म एंड एग्जाम (TEE)” विकल्प का चयन करें।
  • “जून 2025 परीक्षा परिणाम (प्रारंभिक घोषणा)” पर क्लिक करें।
  • अपना 10 अंकों का नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इग्नू जून टीईई परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]