ICSI CS Professional June Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल जून परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी
प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा जून सत्र 2024 में इशिका सोनी और प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा जून 2024 सत्र में भूमिका सिंह ने टॉप किया है।
Abhay Pratap Singh | August 25, 2024 | 11:06 AM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज यानी 25 अगस्त को जून सत्र 2017 और 2022 दोनों पाठ्यक्रमों के लिए सीएस प्रोफेशनल 2024 परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल जून रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीएस प्रोफेशनल जून परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को लॉगिन विंडो में दर्ज करना होगा। आईसीएसआई सीएस जून 2024 परिणाम में अभ्यर्थी अपना नाम, परीक्षा, प्राप्त अंक, विषयवार प्रतिशत, कुल अंक, योग्यता स्थिति सहित अन्य विवरण देख सकते हैं।
प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा जून 2024 में इशिका सोनी ने टॉप किया है। जबकि काजल प्रमोद तिवारी और शुभम सुनील ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा जून 2024 सत्र में भूमिका सिंह ने टॉप किया है। जबकि, हर्षल चंद्रशेखर व राज समीर दूसरे और पटवर्धन सोनाली विजय व दीया दत्ता तीसरे स्थान पर रहीं।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2024 के साथ ही ऑल इंडिया प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और टॉप 3 रैंक होल्डर की ओल्ड एवं न्यू लिस्ट भी जारी की है। इसे डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी लॉगिन विवरण की आवश्यकता नहीं होगी।
आईसीएसआई ने आधिकारिक सूचना में कहा कि, “सीएस जून परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार को परिणाम-सह-अंक विवरण की भौतिक प्रति प्राप्त नहीं होती है, तो ऐसे उम्मीदवार अपने विवरण के साथ ईमेल आईडी exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।” अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ICSI Professional Programme Examination Result June 2024: डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल जून 2024 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:
- आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें।
- होमपेज पर, ‘Result and Download E-Mark Sheet’ लिंक पर क्लिक करें।
- कैंडिडेट अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें और सबमिट पर करें।
- इसके बाद आईसीएसआई सीएस जून प्रोफेशनल रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- उम्मीदवार इसे जांचें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]ICSI CS June Result 2024: आईसीएसआई जून सीएस प्रोफेशनल और एक्जिक्यूटिव परिणाम आज icsi.edu पर होगा जारी
सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम (2017 और 2022 पाठ्यक्रम के तहत) के लिए दिसंबर की परीक्षाएं 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो 26 अगस्त को खुलेगी।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज