संस्थान की ओर से आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | August 6, 2024 | 06:07 PM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2024 सत्र के लिए कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, आईसीएमएआई सीएसए दिसंबर 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
ICMAI CMA इंटर, फाइनल परीक्षाएं 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी। जबकि, आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन 2024 परीक्षा एक दिन के लिए यानी 15 दिसंबर को आयोजित होगी। सीएमए फाउंडेशन पेपर-1 और पेपर-2 पहली पाली में तथा पेपर-3 और पेपर-4 दूसरी पाली में आयोजित किया जाएगा।
आईसीएमएआई सीएमए 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। वहीं, सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तय की गई है।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा के परिणाम 9 जनवरी 2025 तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सीएमए इंटर, फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम 21 फरवरी 2025 तक संस्थान की ओर से घोषित किए जाएंगे।
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के लिए देश के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों को 100 अमेरिकी डॉलर शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ICMAI CMA इंटर, फाइनल परीक्षा शुल्क नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:
समूह | फाइनल परीक्षा | इंटरमीडिएट परीक्षा | ||
---|---|---|---|---|
भारतीय छात्र | विदेशी छात्र | भारतीय छात्र | विदेशी छात्र | |
एक समूह के लिए शुल्क | 1,800 रुपये | 100 यूएसडी | 1,500 रुपये | 100 यूएसडी |
दो समूह के लिए शुल्क | 3,200 रुपये | 150 यूएसडी | 2,800 रुपये | 150 यूएसडी |