ICMAI CMA December Exam Dates 2024: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर परीक्षा कार्यक्रम जारी, icmai.in पर करें पंजीकरण

संस्थान की ओर से आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2024 परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

सीएमए फाउंडेशन दिसंबर सत्र परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएमए फाउंडेशन दिसंबर सत्र परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 6, 2024 | 06:07 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2024 सत्र के लिए कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, आईसीएमएआई सीएसए दिसंबर 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।

ICMAI CMA इंटर, फाइनल परीक्षाएं 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी। जबकि, आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन 2024 परीक्षा एक दिन के लिए यानी 15 दिसंबर को आयोजित होगी। सीएमए फाउंडेशन पेपर-1 और पेपर-2 पहली पाली में तथा पेपर-3 और पेपर-4 दूसरी पाली में आयोजित किया जाएगा।

आईसीएमएआई सीएमए 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Also readSNAP Registration 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण snaptest.org पर शुरू; पात्रता जानें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। वहीं, सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तय की गई है।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा के परिणाम 9 जनवरी 2025 तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सीएमए इंटर, फाइनल दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम 21 फरवरी 2025 तक संस्थान की ओर से घोषित किए जाएंगे।

ICMAI CMA December 2024: पंजीकरण शुल्क

फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के लिए देश के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों को 100 अमेरिकी डॉलर शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, ICMAI CMA इंटर, फाइनल परीक्षा शुल्क नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

समूहफाइनल परीक्षाइंटरमीडिएट परीक्षा
भारतीय छात्रविदेशी छात्रभारतीय छात्रविदेशी छात्र
एक समूह के लिए शुल्क1,800 रुपये100 यूएसडी1,500 रुपये100 यूएसडी
दो समूह के लिए शुल्क3,200 रुपये150 यूएसडी2,800 रुपये150 यूएसडी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications