SNAP Registration 2024: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण snaptest.org पर शुरू; पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | August 5, 2024 | 05:00 PM IST | 2 mins read

स्नैप 2024 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

एसएनएपी 2024 पंजीकरण शुल्क 2,250 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एसएनएपी 2024 पंजीकरण शुल्क 2,250 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने आज यानी 5 अगस्त से सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (SNAP 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसआईयू की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

स्नैप रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए आवेदकों को 2,250 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अभी तक एसएनएपी 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जा सकता है।

Symbiosis International University 2024: पात्रता

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक (ग्रेजुएशन) अंतिम वर्ष के छात्र भी एसएनएपी पंजीकरण 2024 के लिए पात्र होंगे।
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

बता दें कि, पिछले साल करीब 1 लाख अभ्यर्थी सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एसएनएपी 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को SIU के शीर्ष प्रतिभागी कॉलेजों में आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readDU Academic Calendar 2024-25: डीयू यूजी कोर्सेज के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, 29 अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं

Symbiosis International University Admission 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से स्नैप रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org/ पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • उम्मीदवार स्नैप रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

SNAP Registration Link 2024: कॉलेज और सीटों की संख्या

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में स्नैप स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों की सूची और सीटों की संख्या की जांच कर सकते हैं:

कॉलेजसीटों की संख्या
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट220
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च
90
सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट
370
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम मैनेजमेंट
150
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
120

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications