स्नैप 2024 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | August 5, 2024 | 05:00 PM IST
नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) ने आज यानी 5 अगस्त से सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (SNAP 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसआईयू की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
स्नैप रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए आवेदकों को 2,250 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा। हालांकि, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने अभी तक एसएनएपी 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जा सकता है।
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:
बता दें कि, पिछले साल करीब 1 लाख अभ्यर्थी सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे। एसएनएपी 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को SIU के शीर्ष प्रतिभागी कॉलेजों में आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से स्नैप रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में स्नैप स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेजों की सूची और सीटों की संख्या की जांच कर सकते हैं:
कॉलेज | सीटों की संख्या |
---|---|
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट | 220 |
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च | 90 |
सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट | 370 |
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम मैनेजमेंट | 150 |
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज | 120 |